16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं RJD नेता संजय यादव, क्रिकेट में तेजस्वी के साथ बनाना चाहते थे भविष्य, अब लालू परिवार के निशाने पर

Sanjay Yadav: लालू परिवार में राजद नेता संजय यादव को लेकर विरोध खुलकर सामने आने आया है. तेज प्रताप यादव, मीसा भारती के बाद अब रोहिणी आचार्य ने उनके खिलाफ लिखे एक पोस्ट को शेयर किया है. इसके बाद से वो चर्चा में हैं. आइये जानते हैं तेजस्वी यादव के रणनीतिकार संजय यादव के बारे में...

Sanjay Yadav: लालू परिवार में संजय यादव को लेकर असहमति लगातार बढ़ रही है. तेजस्वी यादव को लालू यादव की छाया से बाहर निकालने वाले राजद सांसद संजय यादव अब खुद लालू परिवार के विरोध का सामना कर रहे हैं. पहले से ही मीसा भारती और तेज प्रताप यादव उनके खिलाफ थे, अब रोहिणी आचार्य भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं.

गुरुवार को रोहिणी ने एक फेसबुक पोस्ट साझा की जिसमें तेजस्वी की यात्रा के दौरान उनकी विशेष सीट पर संजय यादव के बैठने पर आपत्ति दर्ज की गई थी. तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव अक्सर पार्टी में ‘जयचंदों’ की बात करते हैं और उनका निशाना संजय यादव पर ही होता है. हाल ही में बिहार अधिकार यात्रा की बस की फ्रंट सीट पर संजय यादव बैठ गए थे, जिसे लेकर विवाद और बढ़ गया.

तेजस्वी के बेहद खास हैं संजय

राष्ट्रीय जनता दल के भीतर और बाहर इन दिनों तेजस्वी यादव के बाद जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा होती है वो नाम है- संजय यादव. लेकिन पार्टी और लालू परिवार में उनके खिलाफ इन दिनों नाराजगी बहुत बढ़ गई है. लालू प्रसाद यादव से मिलना पहले आसान था और आज भी मुश्किल नहीं है. लेकिन तेजस्वी यादव तक पहुंचने के लिए पार्टी के नेताओं और समर्थकों को संजय यादव से होकर गुजरना पड़ता है.

बिहार की राजनितिक गलियों में इस बात की खूब चर्चा है कि तेजस्वी तक पहुंचने की यह अनिवार्य सीढ़ी है. बिना इनके परमिशन के तेजस्वी से कोई नहीं मिल सकता है. यही अब परिवार के लिए भी नाराजगी का कारण बन गया है. तेज प्रताप यादव भी इन्हीं कारणों से पार्टी से दूर होते चले गए. अब तक इस मुद्दे पर चुप रहीं रोहिणी आचार्य ने भी पोस्ट शेयर कर तेजस्वी के दोस्त पर निशाना साधा है.

कौन हैं संजय यादव?

राजद नेता संजय यादव हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल सिरोही गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली से एमएससी और एमबीए की पढ़ाई की है. 24 फरवरी 1984 को जन्मे संजय यादव 2024 से बिहार से राज्यसभा सांसद हैं. वे लंबे समय से तेजस्वी यादव के वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं.

तेजस्वी और संजय की दोस्ती स्कूल के दिनों में क्रिकेट खेलते हुए हुई थी. दोनों क्रिकेट में फ्यूचर बनाना चाहते थे. चारा घोटाले में लालू यादव की सजा और जेल जाने के बाद तेजस्वी को पटना बुलाया गया, जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्त संजय को भी राजनीति में शामिल कर लिया. संजय पहले आईटी कंपनी में काम करते थे लेकिन फिर आरजेडी के ऑनलाइन और ऑफलाइन कैंपेन की कमान संभाली.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Image 239
रोहिणी आचार्य ने शेयर किया फेसबुक पर पोस्ट

फेसबुक पोस्ट के बाद बढ़ा विवाद

पटना के आलोक कुमार नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर लिखा, “फ्रंट सीट हमेशा शीर्ष नेतृत्वकर्ता के लिए सुरक्षित होती है. उनकी अनुपस्थिति में भी किसी को उस जगह पर नहीं बैठना चाहिए. अगर कोई खुद को शीर्ष नेतृत्व से भी ऊपर समझ रहा है तो बात अलग है. पूरे बिहार ने हमेशा इस सीट पर लालू और तेजस्वी को ही देखा है. उनकी जगह कोई और बैठे, यह हमें स्वीकार नहीं है.’ इसी पोस्ट को रोहिणी आचार्य ने शेयर कर दिया जिससे विवाद बढ़ गया. इसके बाद से साफ हो गया है कि लालू परिवार के भीतर संजय यादव को लेकर असहमति बढ़ती जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Patna Weather: पटना समेत 31 जिलों में 20 सितंबर तक होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel