21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजा में इजराइली हमले से 19 की मौत, 60 घायल, जानें पल पल की अपडेट

Israeli attack in Gaza: गाजा में एक इजरायली हमले में कम से कम 19 फलस्तीनी मारे जानें और 60 से अधिक लोगों के घायल हो गए हैं.

Israeli attack in Gaza: गाजा में मंगलवार 10 सितंबर के तड़के एक इजरायली हमले में कम से कम 19 फलस्तीनी मारे गए और 60 से अधिक घायल हो गए हैं, जो हमास के आतंकियों को निशाना बनाकर किया गया था. यह हमला गाजा तट के मुवासी क्षेत्र में हुआ, जहां लाखों लोग युद्ध से बचने के लिए शरण ले रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 19 मौतों की पुष्टि की है, जबकि अन्य शव मिलने पर यह संख्या बढ़ सकती है. हमास के सिविल डिफेंस ने पहले 40 लोगों की मौत का दावा किया था, लेकिन दोनों संस्थानों के आंकड़ों में असंगति पर कोई टिप्पणी नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने हरियाणा में 21 उम्मीदवारों का किया ऐलान, विनेश फोगाट के खिलाफ इस नेता को उतारा

इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि हमास के साथ एक अस्थायी संघर्ष विराम का मौका खत्म हो रहा है, लेकिन लेबनान के साथ उत्तरी सीमा पर अशांति का भी खतरा है. उन्होंने कहा कि युद्ध विराम की संभावना है, जिसमें गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई भी हो सकती है, लेकिन यह लड़ाई स्थायी रूप से समाप्त नहीं होगी जैसा कि हमास मांग रहा है.

इसे भी पढ़ें: IIT गुवाहाटी में एक छात्र ने की आत्महत्या, पिछले 8 महीने में चौथी सुसाइड की घटना, छात्रों ने किया प्रदर्शन

खान यूनिस के नासिर अस्पताल में करीब दो दर्जन शव लाए गए हैं. एपी के कैमरामैन ने अस्पताल में 10 शव देखे, जिनमें दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल थीं. एक घायल महिला, समर मोअमर ने बताया कि हमले में उसकी एक बेटी की मौत हो गई, जबकि दूसरी को मलबे से जिंदा निकाला गया.

इजरायली सेना ने कहा कि उसने “कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर” में हमास के आतंकियों पर हमला किया था. हालांकि, इजरायली प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने हताहतों की संख्या की शुरुआती रिपोर्ट को विवादित बताया और कहा कि ये उनकी जानकारी से मेल नहीं खातीं. वहीं, हमास ने इस क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी से इनकार किया है. इजराइल ने नागरिकों की मौत के लिए हमास को दोषी ठहराते हुए कहा कि वे आवासीय क्षेत्रों में छिपते हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस युद्ध में अब तक 40,900 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: क्या दिल्ली में बर्खास्त हो जाएगी अरविंद केजरीवाल सरकार? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गृह मंत्रालय को भेजी चिट्ठी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें