14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका में खेल कर रहा था चीनी नागरिक, ट्रंप की एजेंसी ने ठूंस दिया जेल में

Chinese National Charged In US: अमेरिका के मिसौरी में, चीनी नागरिक क्विलिन वू पर व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस और मिलिट्री इक्विपमेंट की बिना इजाजत तस्वीरें और वीडियो लेने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि वू ने B-2 स्पिरिट एयरक्राफ्ट, बेस की बाड़ और दूसरी मिलिट्री चीजों की तस्वीरें लीं. पहले इमिग्रेशन नियमों के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद, वू को बाद में ICE ने फिर से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच AFOSI, FBI, एयर फोर्स सिक्योरिटी और ICE कर रहे हैं. अगर दोषी पाया गया, तो उसे जेल हो सकती है.

Chinese National Charged In US: अमेरिका में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. मिसौरी के व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस के पास एक चीनी नागरिक को पकड़ा गया, जिसने बिना अनुमति सैन्य अड्डे और उसके उपकरणों की तस्वीरें और वीडियो बनाए. अमेरिका के कानून के हिसाब से यह गंभीर अपराध माना जाता है.

Chinese National Charged In US in Hindi: घटना कैसे हुई

अमेरिकी अटॉर्नी आर. मैथ्यू प्राइस ने बताया कि 35 साल के क्विलिन वू के खिलाफ वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ मिसौरी में केस दर्ज किया गया है. शिकायत के मुताबिक, 2 दिसंबर 2025 को बेस के पास एक संदिग्ध मिनीवैन, जिसका नंबर प्लेट मैसाचुसेट्स का था, देखा गया. एयर फोर्स की सुरक्षा टीम वहां गई और वू से मिली. उसने कहा कि वह B-2 स्पिरिट विमान देखने आया था. सुरक्षा कर्मियों ने उसे समझाया कि बेस की तस्वीरें या वीडियो लेना सख्त मना है.

वू ने फिर किया उल्लंघन

लेकिन वू ने नियमों को नजरअंदाज किया. बाद में वही वाहन फिर से बेस के पास देखा गया. AFOSI एजेंट्स ने संपर्क किया और इस बार वू ने माना कि उसने B-2 विमान और बेस की सुरक्षा गेट, फेंसिंग और सैन्य उपकरणों की कई तस्वीरें और वीडियो लिए हैं. उसने अपने फोन में मौजूद 18 फोटो और वीडियो दिखाए. इसके अलावा, वू ने एक और अमेरिकी एयर फोर्स बेस और उसके विमानों की तस्वीरें लेने की बात भी कबूल की.

अमेरिका में वू की कानूनी स्थिति

कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक, वू चीनी नागरिक है जिसने 22 जून 2023 को अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया. उस समय उसे इमिग्रेशन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया. जगह कम होने के कारण उसे बाद में रिलीज कर दिया गया, लेकिन उसकी इमिग्रेशन रिमूवल प्रोसीडिंग 9 फरवरी 2027 के लिए तय हुई थी. 3 दिसंबर 2025 को ICE ने उसे फिर से हिरासत में लिया. शिकायत में यह भी बताया गया कि ये अभियोग हैं, दोष साबित नहीं हुआ.

वू को फेडरल कोर्ट में दोष साबित होने तक निर्दोष माना जाएगा. अगर वह दोषी पाया गया, तो उसे 18 USC 795 के तहत एक साल तक की जेल हो सकती है. यह अधिकतम सजा है, अंतिम फैसला कोर्ट के मार्गदर्शन और अन्य कानूनी पहलुओं के अनुसार होगा. (Illegal Photography Of B2 Bomber Base in Hindi)

इस केस को कौन संभाल रहा है और जांच कौन कर रहा है?

इस केस को असिस्टेंट यूएस अटॉर्नी ट्रे अल्फोर्ड, स्पेशल असिस्टेंट यूएस अटॉर्नी ब्रैंडन क्लार्कसन, और नेशनल सिक्योरिटी डिवीजन, काउंटरइंटेलिजेंस और एक्सपोर्ट कंट्रोल सेक्शन के ट्रायल अटॉर्नी ब्रेंडन पी गेरी संभाल रहे हैं. इस जांच में शामिल एजेंसियां ​​हैं यूएस एयर फोर्स ऑफिस ऑफ स्पेशल इन्वेस्टिगेशन्स (AFOSI), FBI, यूएस एयर फोर्स सिक्योरिटी फोर्सेज, और ICE, एनफोर्समेंट एंड रिमूवल ऑपरेशन्स.

ये भी पढ़ें:

भारत के इस पड़ोसी देश ने बनाया सुपर हाइब्रिड चावल, जो खुद अपने जैसे बीज करेगा पैदा

Dog Head Hat China: सूअर, कड़ाही और तवा! चीन के राजकुमारों के नाम हैं अजूबा, जानें क्यों पहनाई जाती है कुत्ते के सिर वाली टोपी?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel