10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशर्रफ का अपमान, सैन्य अधिकारियों ने किया विरोध

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के एक समूह ने पूर्व सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ के साथ किए गए अपमानजनक व्यवहार का विरोध किया है. मुशर्रफ को 2007 के आपातकाल और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है. कमान एंड स्टाफ कालेज क्वेटा के 75 अधिकारियों ने मुशर्रफ के साथ किए […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के एक समूह ने पूर्व सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ के साथ किए गए अपमानजनक व्यवहार का विरोध किया है.

मुशर्रफ को 2007 के आपातकाल और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है. कमान एंड स्टाफ कालेज क्वेटा के 75 अधिकारियों ने मुशर्रफ के साथ किए गए व्यवहार और सेना के कथित अपमान को लेकर संसद के उच्च सदन सीनेट की एक समिति के साथ बैठक के दौरान चिंता जतायी.

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर्नल साकिब अली चीमा कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल ने कल संसद भवन में रक्षा मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष मुशाहिद हुसैन सैयद से मुलाकात की.

डॉन समाचारपत्र ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सैन्य अधिकारियों की राय में संविधान के तहत सशस्त्र बलों की आलोचना नहीं की जा सकती.

दि न्यूज डेली ने खबर दी है कि सैन्य अधिकारियों ने एक संस्थान के रुप में कथित तौर पर सेना का उपहास किए जाने पर चिंता जतायी.

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने 2007 के आपातकाल के दौरान न्यायधीशों से जुड़े एक मामले में मुशर्रफ (69) की जमानत रद्द कर दी थी. इसके बाद संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने भुट्टो की हत्या मामले में मुशर्रफ को गिरफ्तार कर लिया था.

मुशर्रफ को अभी उनके फार्महाउस में रखा गया है. फार्महाउस को सब-जेल घोषित किया गया है.
मुशर्रफ के खिलाफ बलूच नेता अकबर बुगती की 2006 में एक सैन्य अभियान में मौत का भी आरोप है और कई वकीलों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर उनके खिलाफ आपातकाल लगाने को लेकर मुकदमा चलाए जाने की मांग की है.

मुशर्रफ को अगले महीने होने वाले आम चुनाव में भाग लेने की भी अनुमति नहीं मिली.पिछले कुछ दिनों में पूर्व सेना प्रमुख मिर्जा असलम बेग सहित कई अवकाशप्राप्त जनरलों ने मुशर्रफ के साथ हुए व्यवहार पर चिंता जतायी है.

सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत में मुशाहिद हुसैन सैयद ने उनके विचारों से सहमति जतायी. समझा जाता है कि उन्होंने कहा कि हम सब को अपने सशस्त्र बलों के पेशेवर रुख और संविधान पर गर्व है. न्यायपालिका और सशस्त्र बल राष्ट्रीय संस्थान हैं और उनकी किसी प्रकार की आलोचना नहीं की जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें