ढाका : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय ढाका यात्रा से एक दिन पहले आज यहां पहुंच गयीं. विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम ने हजरत शाहजालाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज शाम ममता की अगवानी की.
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भू सीमा समझौते के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के बाद उनके आदान प्रदान के मौके पर उपस्थित रहेंगी. इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच वार्ता होगी.