13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन का रहस्यमय ट्राइमारन आया सामने, सतह और पानी में गोता लगाने वाला जहाज, दुनिया के लिए बड़ा खतरा!

China Hybrid Trimaran Submersible Ship Revealed: चीन का रहस्यमय ट्राइमारन पहली बार उजागर हुआ. यह हाइब्रिड जहाज सतह और पानी में गोता लगाने में सक्षम है. विशेषज्ञ इसे आर्सेनल शिप, ड्रोन प्लेटफार्म या विशेष बलों के ऑपरेशन के लिए मान रहे हैं. भविष्य की तस्वीरें इसकी वास्तविक भूमिका दिखाएंगी.

China Hybrid Trimaran Submersible Ship Revealed: दुनिया ने पहली बार चीन की एक रहस्यमय ट्राइमारन यानी तीन पतवारों वाला जहाज की तस्वीर देखी है. इस तस्वीर में जहाज पानी में तैरता दिख रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार इसे ग्वांगझोउ प्रांत के हुआंग पु शिपयार्ड में देखा गया है. हालांकि इसका उद्देश्य अभी भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन डिजाइन और विशेषताओं से इसे सामान्य सतही जहाज नहीं कहा जा सकता. यह जहाज सतह पर भी जा सकता है और जरूरत पड़ने पर पानी के भीतर भी गोता लगा सकता है.

सतह और पानी दोनों के लिए

ट्राइमारन की काली पेंटेड बॉडी में सतही जहाज़ और सबमरीन दोनों के संकेत हैं. पीछे मौजूद प्रॉपल्सर पम्प‑जेट सिस्टम जैसा दिखता है, जो लंबी दूरी तय करते समय कम आवाज करता है. जहाज की सैल में संभवतः स्नॉर्कल या एंटीना मौजूद है और सैल व हुल पर दिखाई दे रहे पानी के निशान बताते हैं कि यह जहाज पूरी तरह या लगभग पूरी तरह पानी में गोता लगाने में सक्षम हो सकता है. अभी यह साफ नहीं है कि यह जहाज मानव चालित है या पूरी तरह ऑटोनॉमस है. अगर यह अनक्रियाशील है, तो यह सतही और पानी के भीतर दोनों मोड संभालने वाला प्लेटफार्म हो सकता है. यह कम दिखाई देने वाला, तेज और सीक्रेट संचालन करने वाला जहाज बन सकता है.

China Hybrid Trimaran Submersible Ship Revealed in Hindi: क्या है मकसद?

विश्लेषकों की तीन मुख्य संभावनाएं हैं. पहली, यह आर्सेनल शिप हो सकती है जो मिसाइलों या अन्य हथियारों को लॉन्च कर सतह पर दिखाई दे और फिर पानी में गायब हो जाए. दूसरी, यह ड्रोन प्लेटफार्म हो सकता है, जो VTOL ड्रोन लेकर खुले समुंदर में जाकर उन्हें लॉन्च करे. तीसरी संभावना यह है कि यह विशेष बलों के ऑपरेशन के लिए है, जैसे तटवर्ती क्षेत्रों में गुप्त प्रवेश या द्वीपों के बीच आवाजाही. इसके अलावा, यह सिर्फ तकनीकी परीक्षण या प्रयोगात्मक प्लेटफार्म भी हो सकता है. जहाज तेज नहीं दिखता, लेकिन पम्प‑जेट, सैल और गोता लगाने की क्षमता इसे गुप्त और असामान्य बनाती है. किसी हथियार या ड्रोन की मौजूदगी अभी पुष्टि नहीं हुई है. अगर यह वास्तव में हथियारों, ड्रोन या विशेष ऑपरेशन प्लेटफार्म के रूप में इस्तेमाल होता है, तो पारंपरिक सतही युद्धपोतों की तुलना में यह कहीं ज्यादा सक्षम और छुपा हुआ खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

पुतिन की 22 डिब्बों वाली ‘घोस्ट ट्रेन’ का रहस्य जानकर रह जाएंगे दंग! चलती-फिरती शाही कोठी से कम नहीं

पुतिन की परछाई! रूस का ‘सिलोविकी सर्कल’ कौन है? जहां रूसी राष्ट्रपति, वहीं ये सात खुफिया शहंशाह

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel