17 लाख का हीरा-जड़ा ‘अंडा’ निगल गया चोर, पुलिस ने 6 दिन तक रखी निगरानी- फिर जो हुआ, जानकर रह जाएंगे हैरान!

हीरा-जड़ा फैबर्ज अंडा का एआई से बनाया गया इमेज.
Faberge Egg Thief New Zealand: न्यूजीलैंड में एक चोर ने 17 लाख रुपए का हीरा-जड़ा फैबर्ज अंडा निगल लिया. पुलिस ने 6 दिनों तक निगरानी रखने के बाद इसे प्राकृतिक तरीके से बरामद किया. जेम्स बॉन्ड की फिल्म ऑक्टोपसी से प्रेरित यह दुर्लभ लॉकेट सिर्फ 50 पीस में बना था.
Faberge Egg Thief New Zealand: दुनिया में चोरी की खबरें बहुत देखी-सुनी जाती हैं, लेकिन न्यूजीलैंड का यह मामला बिल्कुल फिल्मी है. यहां एक चोर ने महंगा फैबर्ज अंडा जैसा हीरा-जड़ा लॉकेट चुराने के लिए उसे सीधा निगल लिया. कीमत 17 लाख रुपए से भी ज्यादा. इसके बाद पुलिस ने जो किया, वह किसी जेम्स बॉन्ड फिल्म के सीन जैसा लगता है. करीब 6 दिनों तक पुलिस आरोपी के पेट पर नजर रखती रही और आखिरकार लॉकेट “प्राकृतिक तरीके” से बाहर आ गया.
Faberge Egg Thief New Zealand: कैसे हुआ चोरी का नाटकीय मामला
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सेंट्रल ऑकलैंड के पैट्रिज ज्वैलर्स में हुई. 32 साल का शख्स दुकान से अंडे के आकार वाला हीरा-जड़ा लॉकेट चुराता है और भागने से पहले ही उसे निगल जाता है. लेकिन कुछ ही मिनटों में पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है. पुलिस ने बयान में कहा कि पेंडेंट को बाद में बरामद कर लिया गया है और यह अब पुलिस की कस्टडी में है. पुलिस के अनुसार, आरोपी का मेडिकल भी कराया गया और उसकी लगातार निगरानी की गई. कारण साफ था कि लॉकेट पेट में था और महंगा भी. पुलिस ने कहा कि आरोपी उनके कब्जे में है और ऐसी परिस्थिति में उसकी पूरी निगरानी करना जरूरी है. लॉकेट को निकालने के लिए डॉक्टर को नहीं बुलाना पड़ा. इसे पुलिस ने “प्राकृतिक” तरीके से बरामद किया. इसी लिए एक पुलिस अधिकारी को लगातार 6 दिन तक आरोपी पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई थी.
Faberge Egg Thief New Zealand in Hindi: लॉकेट में क्या था?
पैट्रिज ज्वैलर्स की वेबसाइट बताती है कि यह एक खास तरह का लॉकेट था. इसमें 60 सफेद हीरे, 15 नीले नीलम (सैफायर) और अंदर 18 कैरेट सोने का छोटा ऑक्टोपस जड़ा हुआ था. लॉकेट लगभग 3.3 इंच ऊंचा है और इसे एक छोटे स्टैंड पर लगाया जाता है. जब यह खुलता है तो अंदर सोने का ऑक्टोपस दिखता है, जिसकी आंखों में काले हीरे और सकर्स में सफेद हीरे लगे होते हैं. इसकी कीमत NZ$33,585 है, यानी भारतीय मुद्रा में 17 लाख रुपए से ज्यादा.
जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘ऑक्टोपसी’ से प्रेरणा
यह लॉकेट कोई साधारण ज्वैलरी नहीं है. यह Fabergé x 007 Special Edition Octopussy Egg Surprise Locket है. गार्जियन अखबार के अनुसार, चोरी के केस में दर्ज दस्तावेजों में भी इसी नाम का जिक्र है. यह 1983 की जेम्स बॉन्ड फिल्म ‘ऑक्टोपसी’ से प्रेरित है, जो एक फैबर्ज अंडे की चोरी पर आधारित थी. इस खास एडिशन के सिर्फ 50 पीस ही दुनिया भर में बनाए गए थे. फैबर्ज अंडों की कहानी 19वीं सदी के अंत की है. रूस की हाउस ऑफ फैबर्जे ने सोने, हीरे और कीमती रत्नों से बने खास ईस्टर एग बनाना शुरू किया था, जो बाद में शाही परिवारों की पहचान बन गए. दुनिया भर में ये अंडे कला की अद्भुत मिसाल माने जाते हैं. इसी हफ्ते लंदन में नीलामी के दौरान एक क्रिस्टल और डायमंड फैबर्ज अंडा $30.2 मिलियन, यानी 253 करोड़ रुपए में बिका जो कि अब तक का रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें:
चीन का रहस्यमय ट्राइमारन आया सामने, सतह और पानी में गोता लगाने वाला जहाज, दुनिया के लिए बड़ा खतरा!
पुतिन की 22 डिब्बों वाली ‘घोस्ट ट्रेन’ का रहस्य जानकर रह जाएंगे दंग! चलती-फिरती शाही कोठी से कम नहीं
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




