नयी दिल्ली: शहीदी जोर मेला के लिए लाहौर जाने वालों से पाकिस्तानी उच्चायोग ने तीन मई तक अपना पासपोर्ट और वीजा फार्म पेश करने को कहा है.
उच्चायोग ने एक बयान में कहा है, “लाहौर में 4 जून से शुरु हो रहे गुरु अर्जुन देवजी के शहीद दिवस (शहीदी जोर मेला) के लिए पाकिस्तान उच्चायोग, स्वीकृत सूची के मुताबिक, यात्रियों को 29 अप्रैल से वीजा जारी करेगा.” बयान में कहा गया है, “सभी संबंधित व्यक्तियों से 29 अप्रैल 2013 से तीन मई तक अपना पासपोर्ट, जरुरी दस्तावेज के साथ वीजा आवेदन पेश करने को कहा जाता है, जिससे कि समय से वीजा जारी हो.”