13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरिस आतंकी हमला : नकाबपोश आतंकियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस अभियान चालू

पेरिस : हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने इस्लाम समर्थक नारे लगाते हुए आज एक फ्रांसीसी व्यंग्यात्मक अखबार के दफ्तर में धावा बोला और 12 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने नकाबपोश हमलावरों की धर-पकड़ के लिए एक व्यापक अभियान शुरु कर दिया है. हमलावरों ने कथित तौर पर एक कार अगवा कर […]

पेरिस : हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने इस्लाम समर्थक नारे लगाते हुए आज एक फ्रांसीसी व्यंग्यात्मक अखबार के दफ्तर में धावा बोला और 12 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने नकाबपोश हमलावरों की धर-पकड़ के लिए एक व्यापक अभियान शुरु कर दिया है. हमलावरों ने कथित तौर पर एक कार अगवा कर ली और वे जल्द ही भाग निकले. उन्होंने एक राहगीर को कुचल दिया और अधिकारियों पर गोलियां भी चलाई.
पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने हमलावरों की आवाजें सुनी, जो एक स्वचालित रायफल कालशनिकोव और रॉकेट लॉंचर से लैस थे. हमलावर जोर-जोर से कह रहे थे, ‘हमने पैगंबर का बदला लिया है’ और ‘अल्लाहु अकबर’.
मारे गए लोगों में दो पुलिसकर्मियों के शामिल होने की पुष्टि की गई है जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. फ्रांस के इस साप्ताहिक अखबार शार्ली एबदो पर हुए हमले के बाद राजधानी पेरिस को अलर्ट के उच्चतम स्तर पर रखा गया है. इस अखबार ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून प्रकाशित कर अतीत में भी मुसलमानों को आक्रोशित किया है.
एक न्यायिक सूत्र ने बताया कि हमले में इस पत्रिका के एडिटर इन चीफ ‘स्टीफन चारबोनियर’ जिन्हें चार्ब के रुप में पहचाना जाता था की मौत हो गई है. इनके अलावा काबू के रुप में जाने जानेवाले कार्टूनिस्ट टिगनस तथा वोलिंस्की भी मारे गए हैं.
टीवी फुटेज में इलाके में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों, गोलियों से छलनी हुई खिडकियों और स्ट्रेचर पर ले जाए जाते हुए लोगों को देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें