बीजिंग: चीन में 23 साल की एक युवती की आईफोन इस्तेमाल करते समय करंट लगने से मौत हो गई. उसके परिवार ने यह आरोप लगाया है.यह घटना पश्चिमोत्तर जिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र की है. यह घटना यहां ऑनलाइन दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामले को तूल पकड़ता देख आईफोन की निर्माता कंपनी एप्पल ने विस्तृत जांच का आदेश दिया है.
पीड़िता मा एलुन की बड़ी बहन ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट सिना वेबो पर कहा कि मा को उस वक्त करंट लगा जब वह आईफोन पर आए फोन का जवाब देने का प्रयास कर रही थी. उस वक्त फोन चार्जिग से लगा हुआ था.समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ के अनुसार पीड़िता की बहन ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि एप्पल हमें स्पष्टीकरण देगी. यह भी उम्मीद है कि आप सभी लोग चार्जिग के समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से परहेज करेंगे.’’ मा के पिता मा गुआंगुई ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी बेटी को करंट लगा है और शरीर पर मौजूद निशान भी यही दर्शाते हैं.