नयी दिल्लीः पाकिस्तान के बार- बार युद्धविराम का उल्लंघन करने के बाद सीमा पर तनाव का माहौल है. बीएसएफ ने तनाव के माहौल को कम करने के लिए बकरीद के मौके पर पाक रेंजर्स को मिठाई भेजी.
पाक ने इसे लेने से इनकार कर दिया. भारत हमेशा से त्योहार के मौके पर पाकिस्तान को इस तरह के तोहफे और मिठाई देता रहा है. पाकिस्तान के लागातार युद्ध विराम का उल्लंघन करने के बाद भी भारत ने मिठाई भेजी लेकिन पाकिस्तान रेंजर्स ने इसे स्वीकार नहीं किया.
भारत ने युद्ध विराम के उल्लंघन पर इस बार पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस बार पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेताया है. दूसरी तरफ अस्पताल से निकलने के बाद रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम का बार- बार उल्लंघन करना ठीक नहीं है. हमारी सेना उनको जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है.
पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बाद भी भारत ने हमेशा पहले दोस्ती का हाथ बढ़ाया है लेकिन पाकिस्तान अपना रवैया सुधार नहीं रहा है. तनाव के बीच पाक रेंजर्स को मिठाई भेजना भारत की एक पहल थी जिसको नकार दिया गया. इससे पहले, पाक की ओर से सीजफायर उल्लंघन और फायरिंग में पांच लोगों की मौत से भारत का धैर्य जवाब देने लगा है.