एथेंस:ग्रीस में पुलिस एक ऐसे मामले की जांच कर रही है, जिसमें आरोप है कि एक महिला को गलती से जिंदा दफन कर दिया गया. महिला के परिजनों को कहना है कि दफन होने के बाद यह महिला कॉफिन में फिर से जी उठी थी. उनका कहना है कि उन्होंने कॉफिन के अंदर से महिला के चिल्लाने और हाथ-पैर मारने की आवाज सुनी थी.
हालांकि जब तक पुलिस की मदद से कॉफिन को बाहर निकाला गया, तब तक महिला की दम घुटने से मौत हो चुकी थी. इस महिला को डॉक्टरों ने गुरु वार सुबह मृत घोषित कर दिया था. उसका कैंसर के लिए इलाज चल रहा था. अब महिला की मौत की नये सिरे से जांच की जायेगी. हालांकि डॉक्टरों को कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है कि दफनाये जाते वक्त महिला की मौत हो चुकी थी. उधर, महिला के परिजन अब डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं.