मास्को: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पिछले साल दिसंबर में हुए भारत रुस शिखर सम्मेलन के बाद से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने आज यहां पहुंचे.
खुर्शीद रुस के उपप्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन के साथ व्यापार, अर्थव्यवस्था, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी एवं सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रुस अंतर सरकारी आयोग की बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे.
दोनों पक्ष व्यापार, अर्थव्यवस्था, वाणिज्य, विज्ञान आदि के संदर्भ में द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा करेंगे. खुर्शीद रुसी नेतृत्व के वरिष्ठ सदस्यों से भी मिलेंगे.