मैं बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र हूं. मुङो कंपनी सेक्रेटरी के बारे में जानना है. कंपनी सेक्रेटरी की जरूरत किस तरह की कंपनी को पड़ती है. इसमें दाखिले के लिए क्या करना पड़ेगा?
अनुपम, इ-मेल से
अनुपम, हर वह कंपनी, जिसके पेडअप शेयर कैपिटल 10 लाख से ज्यादा और पांच करोड़ से कम है, को एक कंपनी सेक्रेटरी से कंप्लाइंस सर्टिफिकेट लेना जरूरी है. अगर आप कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको 12वीं पास होना जरूरी है. दाखिले के लिए कोई बाधा नहीं है. यह डिस्टेंस लर्निग से किया जा सकता है. सीओएस इफेक्टिव है. आप इसे तीन से पांच वर्षो में पास कर सकते हैं. आप इसके बाद अपनी प्रैक्टिस (सेल्फ एंप्लॉय) या जॉब दोनों कर सकते हैं.
मैंने बीएससी मैथ्स से और बीएड किया है. मैं एमएससी मैथ्स कर रहा हूं. टीचिंग के क्षेत्र में जाना चाहता हूं. कृपया मुङो बताएं कि क्या करूं? मैं जल्दी नौकरी भी करना चाहता हूं.
विशाल, दरभंगा
विशाल, अगर आप अभी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको स्कूल में शिक्षक के तौर पर नौकरी मिल सकती है. लेकिन अगर आप अच्छा कैरियर बनाना चाहते हैं, तो पीएचडी भी कर लें. उसके बाद आपको एक शिक्षक के तौर पर अच्छे कॉलेज में और विश्वविद्यालयों जैसे शिक्षण संस्थानों में अच्छा कैरियर बनाने में बहुत ही सुविधा होगी.
मैंने कंप्यूटर अप्लीकेशंस से स्नातक किया है. लेकिन आर्थिक स्थितियों के कारण एमसीए नहीं कर पाया. इसलिए मैं अभी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहा हूं, लेकिन इसके लिए एक सर्टिफिकेट कोर्स की जरूरत है. कृपया झारखंड या पास के राज्यों के कुछ संस्थानों के नाम का सुझाव दें, जो इस क्षेत्र में सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हों. उनकी फीस के बारे में भी बताएं.
नंदलाल, इ-मेल से
नंदलाल, अगर आपने बीसीए कर लिया है और सर्टिफिकेशन करना चाहते हैं, तो यह अच्छे कैरियर की दिशा में अच्छा कदम होगा. आप अपनी रुचि के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट या जावा का सर्टिफिकेशन कर लें. ये सर्टिफिकेशन एक ऑनलाइन परीक्षा पास करने के बाद मिलता है. आप अपने क्षेत्र के अच्छे कंप्यूटर संस्थानों से पता करें. ये ऑनलाइन टेस्ट / सर्टिफिकेशन वहां उपलब्ध होगा. इस टेस्ट या सर्टिफिकेशन की मान्यता पूरे विश्व में होती है.
मैं बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र हूं. मेरे दूसरे वर्ष में 79 फीसदी अंक आये थे. कृपया कुछ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के बारे में सुझाव दें. मैं सरकारी सेवाओं में काम करने का इच्छुक नहीं हूं. इसके अलावा कोई और क्षेत्र व कोर्स बताएं?
संगीता मुखर्जी, कोलकाता
संगीता, अगर आप बीकॉम कर चुके हैं, तो आपके लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के संभव कोर्स एमकॉम या एमबीए हो सकते हैं. अब आपको अपनी रुचि के अनुसार कोर्स चुनना चाहिए. एमबीए में तरह-तरह के स्पेशलाइजेशन के विकल्प भी हैं. एमकॉम के बाद सिर्फ एकाउंट्स से संबंधित कैरियर बनाया जा सकता है. जबकि एमबीए के बाद आप फाइनेंस, मार्केटिंग, आइटी, इंश्योरेंस आदि में भी अपना कैरियर बना सकते हैं.
मैं अभी 10वीं क्लास में पढ़ रहा हूं. आइआइटी मुंबई से मेकेनिकल शाखा से बीटेक करना चाहता हूं. इसके लिए आगे आनेवाले समय में मुङो क्या करना चाहिए.
सुमित सागर, इ-मेल
सुमित, अगर आइआइटी आपका लक्ष्य है, तो तैयारी करने का यह बहुत सही समय है. आप पूरी तरह से एनसीइआरटी की किताबों से अच्छी तरह पढ़ाई करके सर्वोच्च अंक प्राप्त करें और प्रवेश परीक्षा की तैयारी के समय पिछले तीन-चार वर्षो के प्रश्नपत्रों को हल करके अपने ज्ञान की परीक्षा लेते रहें. नियम अनुसार पूरे कमिटमेंट के साथ लगातार पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ें. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. अगर आपका लक्ष्य अभी से साफ है, तो यह एक अच्छी शुरुआत है.
मैं जीआरइ देना चाहती हूं. मैंने एक स्थानीय कॉलेज से स्नातक किया है. क्या इसके लिए योग्य हूं?
पूजा भारती, इ-मेल
पूजा अगर आपका कॉलेज यूजीसी से मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय में आता है, तभी आपकी स्नातक की डिग्री मान्य होगी. साथ ही स्नातक होने के बाद ही आप जीआरइ में बैठ सकते हैं.
– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल
डॉ अनिल सेठी
मोटिवेटर एंड काउंसेलर
www.askanilsethi.com

