बिहार के गया जिले के दशरथ मांझी को कौन नहीं जानता. माउंटेन मैन ने अकेले करीब 25 फीट ऊंचा पर्वत का सीना चीरकर 360 फीट लंबी और 30 फीट चौड़ी सड़क बना दी थी. झारखंड के धनबाद के बाघमारा प्रखंड की धर्माबांध पंचायत के नीचे देवघरा के ग्रामीणों ने पहाड़ काटकर रास्ता बनाने का संकल्प लिया है.