9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: डीएमएफटी से बना पुस्तकालय भवन चार साल बाद भी नहीं हुआ शुरू

तोपचांची प्रखंड के चलकरी ग्राम में 13.70 लाख की लागत से बनाया गया था भवन

धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची प्रखंड के चलकरी ग्राम में बिरहोर जाति समेत अन्य विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत वर्ष 2022 में पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया गया था. 13 लाख 70 हजार 899 रुपये की लागत से बने इस भवन में चार वर्ष बाद भी आज तक पुस्तकालय का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. फर्नीचर, किताबें या स्टाफ की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे में समय के साथ यह भवन उपयोग के अभाव में जर्जर होता जा रहा है.

शुरुआत से ही संचालन नहीं, अब जर्जर हो रहा भवन

इस पुस्तकालय भवन में स्थानीय बिरहोर समुदाय के बच्चों को अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराना था, ताकि वे अपने गांव में ही पढ़ाई कर सकें. लेकिन पुस्तकालय को अब तक नहीं शुरू किये जाने से भवन का उपयोग नहीं हो रहा है. नतीजा देखरेख के अभाव में इसकी दीवारों में सीलन आ गयी है. कई जगह दरारें भी आ चुकी हैं. आसपास पानी का जमाव होने से भवन की नींव व फर्श प्रभावित हो रही है. इससे संरचना को नुकसान पहुंच रहा है.

परिसर में उग आयी है झाड़ियां

रखरखाव के अभाव में इस भवन के पीछे के हिस्से में झाड़ियां उग आयी हैं. वहीं स्थानीय लोग भवन की दीवारों पर गोइठा भी थाप रहे हैं. अंदरूनी कक्षों में भी नमी व गंदगी के कारण हालात ठीक नहीं हैं. भवन के मुख्य गेट पर अंदर से ताला बंद कर दिया गया है.

गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने किया था शिलान्यास

पुस्तकालय भवन का शिलान्यास गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने दो फरवरी 2022 को किया था. कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी थे. पुस्तकालय के आज तक नहीं चालू होने से डीएमएफटी फंड के उपयोग और योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि इस स्थिति की जानकारी है. इसे हमने अपनी नयी लाइब्रेरी सूची में शामिल कर लिया है. लाइब्रेरी का भवन बनाकर छोड़ देने से कुछ नहीं होगा. अब जिला प्रशासन की ओर से लाइब्रेरी मॉडल बनाया जायेगा. इसके लिए लाइब्रेरी के संचालन का भी टेंडर किया जायेगा. एक एजेंसी के माध्यम से लाइब्रेरी का नियमित संचालन होगा, जहां वेतनभोगी कर्मी तैनात रहेंगे. इंटरनेट, बिजली-पानी समेत सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए मासिक बजट सुनिश्चित किया जायेगा, ताकि पाठकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel