सोशल मीडिया पर क्रिकेटर विराट कोहली की एक लाइक ने टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर को सुर्खियों में ला दिया है. एक लाइक के कारण (Virat Kohli Like Increase Avneet Kaur Followers) अवनीत की जिंदगी रातों-रात बदल गई. सोशल मीडिया पर सब हैरान हैं कि आखिर गलती से हुई एक लाइक कैसे किसी को इतना फायदा दे सकती है.
यह भी पढ़ें: भारत के यूट्यूबर्स उतने अमीर नहीं, जितने दिखाई देते हैं; देखें डिजिटल दुनिया की असल तस्वीर
क्या है मामला
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर गलती से टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक पोस्ट को लाइक कर दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की लाइक को लेकर हंगामा मचा हुआ है. ट्रोलर्स ने क्रिकेटर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि किंग कोहली को इस पूरे मामले में स्टोरी शेयर कर सफाई देना पड़ गया. लेकिन विराट की इस गलती का फायदा अवनीत कौर को हो गया.
अवनीत कौर को मिलने लगे फिटनेस ब्रैंड की डील्स
विराट कोहली के लाइक के कारण इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की फैन फॉलोइंग डबल हो गई. रात भर में अवनीत कौर को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन लोगों ने फॉलो करना शुरू कर दिया. अवनीत के एक पोस्ट की कीमत जहां 2 लाख रुपये थी अब वह बढ़कर 2.6 लाख रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, अवनीत कौर को अब ब्यूटी और फिटनेस ब्रैंड की डील्स भी मिलने लगे हैं. जिससे अवनीत की नेट वर्थ 5 करोड़ रुपये के पार हो गई है.
किंग कोहली ने दी थी सफाई
वहीं, गलती से हुए लाइक के बाद किंग कोहली ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर स्टोरी शेयर कर सफाई भी दी थी. जिसमें कोहली ने लिखा था कि, ‘फीड क्लियर करने के दौरान एल्गोरिथ्म ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. इसके पीछे कोई भी इरादा नहीं था. फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील है कि इस पर किसी तरह का कोई भी अनावश्यक धारणा न बनाई जाए.’ लेकिन इसके बाद भी ट्रोलर्स कोहली को ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोई उन्हें झूठा कह रहा है तो कोई मजाकिया मीम्स बना कर मजाक उड़ा रहा है. हालांकि, इस मामले पर अब तक अवनीत कौर की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है.
क्या है इंस्टाग्राम एल्गोरिदम
इंस्टाग्राम एल्गोरिदम एक इंस्टाग्राम का फीचर है. इंस्टाग्राम एल्गोरिदम आपको आपके इंटरेस्ट के हिसाब से कंटेंट दिखाता है. आप जैसा कंटेंट अपने इंस्टाग्राम पर देखेंगे उससे संबंधित कंटेंट आपको इंस्टाग्राम का यह फीचर सजेस्ट करेगा. लेकिन कभी-कभी गड़बड़ी होने के कारण यूजर्स को कुछ और अप्रत्याशित कंटेंट दिख सकता है. ये गड़बड़ी कभी-कभी अपडेट होने के कारण या फिर इंटरनेट के स्लो होने के कारण भी होता है.
यह भी पढ़ें: 18 लाख ऐप्स का क्लीनअप! Google ने Play Store से हटाए लाखों फेक ऐप्स, जानिए क्यों
यह भी पढ़ें: Richest Female YouTubers: भारत की टॉप 5 सबसे अमीर महिला यूट्यूबर्स, जानिए इनकी नेट वर्थ

