22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST Rate Cut से पहले ₹1 में AC बुकिंग शुरू! जानिए कैसे मिलेगा ₹4000 तक का फायदा

22 सितंबर से GST दरों में कटौती से पहले AC कंपनियों ने ₹1 में प्री-बुकिंग (gst rate cut ac pre-booking offer 2025) शुरू की है. जानिए कैसे मिलेगा हजारों का फायदा और कौन-कौन से ऑफर्स हैं उपलब्ध

GST दरों में बदलाव से पहले AC कंपनियों की बड़ी पहल: सरकार ने एयर कंडीशनर पर लगने वाले GST में बड़ी कटौती की घोषणा (gst rate cut ac pre-booking offer 2025) की है, जिससे ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा. 22 सितंबर 2025 से नयी दरें लागू होंगी, जिसके बाद AC पर 28% की जगह सिर्फ 18% GST लगेगा. इससे ग्राहकों को प्रति यूनिट ₹4000 तक की बचत हो सकती है.

डीलर्स और कंपनियों ने शुरू की प्री-बुकिंग

GST कटौती की घोषणा के बाद AC निर्माता कंपनियों और डीलर्स ने प्री-बुकिंग की शुरुआत कर दी है. Blue Star और Haier जैसी कंपनियां ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स के साथ AC बुक करने का मौका दे रही हैं. खास बात यह है कि बिलिंग 22 सितंबर को ही की जाएगी ताकि नयी दरों का पूरा लाभ ग्राहकों को मिल सके.

Haier का धमाकेदार ऑफर: ₹1 में AC की बुकिंग

Haier ने 1 रुपए में AC की प्री-बुकिंग शुरू की है. इसके साथ ही चुनिंदा पेमेंट ऑप्शन्स पर 10% तक कैशबैक, फ्री इंस्टॉलेशन, गैस चार्जिंग, 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और आसान EMI विकल्प भी दिए जा रहे हैं. बुकिंग विंडो 10 से 21 सितंबर तक खुली रहेगी.

कीमतों में सीधी कटौती (GST Rate Cut on AC)

Haier ने 1.6 टन 5 स्टार AC की कीमत ₹3905 तक घटा दी है, जबकि 1.0 टन 3 स्टार मॉडल ₹2577 तक सस्ता हुआ है. GST दरों में बदलाव के बाद यह बचत और बढ़ सकती है.

GST परिषद का बड़ा फैसला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई GST परिषद की बैठक में चार स्लैब को घटाकर दो कर दिया गया है- अब सिर्फ 5% और 18% GST दरें लागू होंगी. यह फैसला आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है.

बिक्री बढ़ाने की रणनीति

गर्मी के मौसम में बेमौसम बारिश के कारण जून तिमाही में बिक्री में गिरावट आई थी. अब कंपनियां इजी फाइनेंस, जीरो कॉस्ट EMI और एक्सटेंडेड वारंटी जैसी सुविधाएं देकर ग्राहकों को लुभा रही हैं.

AC का सीजन खत्म होने के बाद सर्विस कराएं या अगले साल तक टाल दें? आज कर लें सारी कंफ्यूजन दूर

सर्दियों में खरीदने वाले हैं AC? जान लें ये बातें वरना बचत के चक्कर में कहीं लग न जाए चपत

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel