21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्दियों में खरीदने वाले हैं AC? जान लें ये बातें वरना बचत के चक्कर में कहीं लग न जाए चपत

AC Buying Guide: अक्सर लोग सोचते हैं कि सर्दियों में AC सस्ते मिल जाएंगे क्योंकि उस समय इन्हें खरीदने वाले कम होते हैं. लेकिन हकीकत थोड़ी अलग है. ठंड के मौसम में कंपनियां AC का प्रोडक्शन घटा देती हैं और इस वजह से दुकानदार भी कोई भरी छूट नहीं देते. और भी कई वजह हैं आइए एक-एक जानते हैं.

AC Buying Guide: कई लोगों का मानना है कि अगर सर्दियों में AC खरीदा जाए तो वो गर्मियों के मुकाबले सस्ता मिल जाएगा. वजह ये समझी जाती है कि ठंड में AC की डिमांड कम होती है ऑफ सीजन होता है इसलिए दुकानदार और कंपनियां उस वक्त ज्यादा छूट देते होंगे. लेकिन सच तो इसके बिल्कुल उलट होता है. अगर आप भी आने वाले सर्दियों में नया AC लेने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए. पहले ये जान लेना जरूरी है कि एसी खरीदने का सही टाइम कौन सा होता है. वरना हो सकता है कि आपके पैसे गलत जगह खर्च हो जाएं और बाद में अफसोस करते रह जाएं. आइए आपको थोड़ा डिटेल में बताते हैं.

सर्दियों में घटता है AC का प्रोडक्शन

अगर आपको लगता है कि ठंड के दिनों में डिमांड कम होने की वजह से कंपनियां AC सस्ते में बेच देंगी, तो आप गलत हैं. असल में होता ये है कि जैसे ही ठंड में AC की बिक्री गिरती है, वैसे ही कंपनियां उनका प्रोडक्शन भी कम कर देती हैं. इस मौसम में उनका ध्यान हीटर, गीजर जैसे प्रोडक्ट्स और अगले सीजन के नए AC मॉडल बनाने पर होता है. यही वजह है कि सर्दियों में AC पर बड़े ऑफर्स कम ही देखने को मिलते हैं.

न के बराबर मिलता है डिस्काउंट 

सर्दियों में AC पर डिस्काउंट मिलना बहुत मुश्किल होता है. दरअसल, ठंड के मौसम में भी ऑफिस, दुकान या गिफ्टिंग के लिए AC खरीदे जाते हैं. ऐसे में दुकानदारों पर स्टॉक निकालने का कोई खास प्रेशर नहीं रहता, इसलिए वो इस समय भारी छूट नहीं देते.

इसी वजह से ऑफ-सीजन में दाम ज्यादा बदलते नहीं हैं. लेकिन जैसे ही गर्मियां शुरू होती हैं, AC की डिमांड तेजी से बढ़ जाती है और कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को टॉप पर लाने के लिए तगड़े-तगड़े ऑफर लेकर आती हैं.

वारंटी का नुकसान

ठंडी के मौसम में भले ही AC पर थोड़ा-बहुत डिस्काउंट मिल जाए, लेकिन असली फायदा कम और घाटा ज्यादा होता है. नहीं आया समझ में, आइए बताते है कैसे. दरअसल AC की वारंटी उसी दिन से चालू हो जाती है जब आप उसे खरीदते हैं. अब अगर आपने सर्दियों में AC ले लिया और गर्मियों से उसका इस्तेमाल करना शुरू करेंगे, तो वारंटी का आधा टाइम तो ऐसे ही निकल चुका होगा. ऐसे में अगर AC में कोई दिक्कत आ गई, तो सर्विस या रिपेयर का खर्चा आपकी बचत से कहीं ज्यादा पड़ सकता है.

तो फिर क्या है AC खरीदने का सही टाइम

जहां तक सही वक्त की बात है, तो मार्च से अप्रैल का महीना AC खरीदने के लिए बढ़िया माना जाता है. इस दौरान मार्केट में नए-नए मॉडल आते हैं और आपके पास चॉइस भी ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें: गर्मी खत्म होते ही AC पैक करना सही है या सर्विस कराना? बहुत लोगों को नहीं पता होती ये छोटी-छोटी बातें

यह भी पढ़ें: AC के रिमोट में बस दबा दें ये बटन, दुम दबाकर भाग जाएगी उमस और नमी, बिजली की भी होगी बचत

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel