22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AC के रिमोट में बस दबा दें ये बटन, दुम दबाकर भाग जाएगी उमस और नमी, बिजली की भी होगी बचत

AC Dry Mode: बारिश के मौसम में लोग उमस और नमी से परेशान हैं. ऐसे में इसके लिए लोग घरों में AC चला रहे हैं. लेकिन कई लोग इस बात से अनजान होंगे कि AC के रिमोट में दिए एक बटन को दबा देने से कमरे से उमस और नमी दूर हो जाएगी. साथ ही बिजली की बचत भी होगी. और तो और कमरा भी ठंडा रहेगा.

AC Dry Mode: आज कल मौसम का मिजाज पल भर में बदल जा रहा है. सुबह में धूप तो शाम होते-होते काले बादल छा जा रहे हैं. ऐसे में धूप और बारिश के कारण उमस और नमी बढ़ गई है. जिस कारण से बरसात के मौसम में भी लोग AC चला रहे हैं, ताकि उमस और नमी से परेशान न होना पड़े. लेकिन क्या आपको पता है कि एसी के रिमोट में एक ऐसा बटन भी होता है, जो नमी को भगा कर रूम दिसंबर के ठंड की तरह ठंडा कर देता है. साथ ही बिजली की खपत भी कम होती है. रिमोट के इस बटन के बारे में कई लोग नहीं जानते हैं. इसलिए आज हम आप को इस खास बटन के बारे में बताने वाले हैं. जिससे रूम भी ठंडा होगा और बिजली की खपत नहीं होगी ज्यादा.

AC का ये मोड बड़े काम का

आपने ध्यान दिया होगा कि AC के रिमोट में एक ड्राई मोड (Dry Mode) का बटन दिया होता है. रिमोट का ये Dry Mode बटन मॉनसून के लिए सबसे बढ़िया होता है. ऐसे में बरसात के मौसम में एसी का टेंपरेचर घटाने की जगह Dry Mode पर एसी चलाने से नमी और उमस दोनों से ही राहत मिलती है. एक्सपर्ट के अनुसार, एसी को Dry Mode पर ज्यादा टेंपरेचर पर चलाने से हवा में मौजूद नमी कम हो जाती है और उमस से राहत मिलती है.

बिजली की करता है बचत

इस मोड की खास बात ये है कि यह कंप्रेसर पर दबाव काम डालता है, जिससे बिजली की कम खपत होती है. क्योंकि, ड्राई मोड में एसी चलाने पर एसी के टेंपरेचर को कम करने की जरूरत नहीं पड़ती है. 25 डिग्री टेंपरेचर पर भी आपका रूम काफी ठंडा रहेगा. ऐसे में एसी पर लोड भी कम पड़ेगा और बिजली की बचत भी होगी. इसके अलावा Dry Mode उमस को भगाने के अलावा नमी की बदबू को भी दूर करता है. यानी कि इस मोड पर एसी चलाने पर आपको कई फायदे मिलेंगे.

क्या आप भी इस तरह से बंद करते हैं AC? तो सुधर जाइए, वरना हजारों का एसी हो जाएगा कबाड़ा

अगस्त में किस मोड पर चलाना चाहिए AC? सालों से एसी की हवा खाने वाले भी है इस बात से अनजान

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel