AC Tips: भले ही बरसात का मौसम चल रहा हो. लेकिन इस मौसम में उमस से बचने के लिए एयर कंडीशनर (AC) की जरूरत तो पड़ ही जाती है. ऐसे में कई लोग अभी भी अपने घरों में AC का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, इस मौसम में अगर एसी का खास ध्यान न रखा जाए, तो आपको हजारों की चपत भी लग सकती है. जी हां, छोटी सी भी गलती आपके हजारों की एसी को चुटकी में खराब कर सकती है. दरअसल, कई लोग एसी का इस्तेमाल करने के दौरान कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं. जिसका सीधा असर कंप्रेसर पर पड़ता है और बाद में बड़ा नुकसान उठाना पड़ जाता है. इन्हीं छोटी गलतियों में से एक है एसी को ऑफ करने का तरीका.
कई लोगों को ये बात छोटी या मामूली लग रही होगी. लेकिन सच्चाई तो यही है कि कई लोग एसी को सही तरीके ऑफ करना नहीं जानते. जिससे बार-बार उनके एसी में दिक्कतें आने लगती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि एसी को गलत तरीके से बंद करने पर किस तरह के नुकसान होते हैं और इसे कैसे बंद करें.
कई लोग करते हैं ये गलती
अक्सर लोग AC को बंद करते समय लापरवाही दिखा देते हैं. हड़बड़ी में हो या फिर कोई भी स्थिति वे एसी को रिमोट से ऑफ करने की जगह सीधे स्विच से बंद कर देते हैं. ऐसा करने से उनके एसी की लाइफ धीरे-धीरे कम होने लगती है और बार-बार एसी भी खराब होने लगता है. इसलिए हमेशा एसी को पहले रिमोट से ही ऑफ करना चाहिए. उसके बाद ही स्विच ऑफ करना चाहिए.
क्या होते हैं नुकसान
एसी को सीधे स्विच से बंद करने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. जैसे कि-
- कंप्रेसर हो जाता है खराब
रिमोट की जगह सीधे स्विच से एसी ऑफ करने पर कंप्रेसर पर असर पड़ता है। दरअसल, अचानक बिजली का कनेक्शन कट जाने से कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है. वहीं, बार-बार ऐसा होने से कंप्रेसर जल्दी खराब हो जाता है. एसी में कंप्रेसर बहुत महंगा पार्ट होता है. ऐसे में अगर ये खराब हो गया तो आपको इसे बदलवाने या ठीक करवाने में हजारों रुपये फूंकने पड़ सकते हैं.
- फैन और मोटर पर असर
सीधे स्विच से एसी बंद करने एसी के फैन और मोटर दोनों ही पार्ट्स पर बुरा असर पड़ता है. ऐसा बार-बार होने से दोनों ही पार्ट्स की लाइफ कम होने लगती है. साथ ही ये जल्दी खराब भी हो जाते हैं. जिससे इन्हें रिपेयर करने या बदलवाने में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
- इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को हो सकता है नुकसान
वहीं, सीधे स्विच ऑफ करने से एसी के इलेक्ट्रिक पार्ट्स भी जल्दी जवाब दे देते हैं. जिसे रिपेयर करने में फिर बजट पर भार बढ़ जाता है.
रात-दिन रगड़ कर AC चलाना है तो दबा दें रिमोट में लगा ये जादुई बटन, चींटी बराबर आएगा बिजली बिल