21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flipkart Pre-Reserve Pass है कमाल का, BBD Sale शुरू होने से पहले ही बुक कर सकेंगे iPhone 16

अगर आप भी Flipkart Big Billion Days Sale में iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन टेंशन में है कि कहीं मॉडल खरीदने से पहले ही आउट ऑफ स्टॉक न हो जाए, तो फिर फ्लिपकार्ट ने आपकी टेंशन दूर कर दी है. फ्लिपकार्ट ने एक खास Flipkart Pre-Reserve Pass निकाला है. जिससे ग्राहक अपने पसंदीदा आईफोन मॉडल को एडवांस में बुक कर सकते हैं. जानिए यहां इसके बारे में डिटेल्स में.

Flipkart Pre-Reserve Pass: ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर से साल की सबसे बड़ी सेल Flipkart Big Billion Days Sale शुरू होने जा रही है. हालांकि, फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स के लिए सेल 24 घंटे पहले यानी 22 सितंबर से ही शुरू हो जाएगी. इस सेल में सबसे ज्यादा डिस्काउंट और ऑफर स्मार्टफोन्स पर मिलने वाला है. ऐसे में iPhone लवर्स की नजरें iPhone 16 पर मिलने वाली डील्स और डिस्काउंट पर टिकी हुई है. कई लोग ताक में हैं कि सेल शुरू होते ही iPhone 16 खरीद लें, ताकि बाद में मॉडल्स आउट ऑफ स्टॉक न हो जाए. क्योंकि, अक्सर सेल में मॉडल्स आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं. हालांकि, इस बार इस समस्या का समाधान फ्लिपकार्ट ने निकाल लिया है. इस बार फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए एक खास Flipkart Pre-Reserve Pass लेकर आई है. जिससे ग्राहक बिना डील मिस किए iPhone 16 खरीद सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं इस पास के बारे में.

क्या है Flipkart Pre-Reserve Pass?

फ्लिपकार्ट इस साल के सेल में आईफोन लवर्स के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है और यह है Flipkart Pre-Reserve Pass. Pre-Reserve Pass यानी की एक तरह से iPhone की एक यूनिट की एडवांस बुकिंग. आसान भाषा में कहें तो अगर आप बिग बिलियन डेज सेल में iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस Pre-Reserve Pass के जरिए सिर्फ 5000 रुपये देकर आप अपने पसंदीदा iPhone मॉडल की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं. Pre-Reserve Pass एक तरह की गारंटी कि बिग बिलियन डेज सेल शुरू होने पर आपके लिए आपका पसंदीदा iPhone मॉडल स्टॉक में पहले से ही बुक हो जाएगा.

इन iPhone मॉडल्स के लिए है Flipkart Pre-Reserve Pass

Flipkart का ये Pre-Reserve Pass केवल iPhone मॉडल्स के लिए ही है. ऐसे में आप इस पास के जरिए iPhone 16 Pro (128GB,256GB) और iPhone 16 Pro Max (256GB) की ही एडवांस बुकिंग कर सकते हैं.

Flipkart Pre-Reserve Pass कैसे करेगा काम?

आपको सबसे पहले 5000 रुपये में Pre-Reserve Pass लेना होगा. इसके बाद बिग बिलियन डेज सेल के शुरू होने के 24 घंटे पहले यानी 22 सितंबर तक आपके अकाउंट में ये पास एक्टिव रहेगा. ऐसे में इस पास की मदद से आप iPhone खरीद सकेंगे. वहीं, सबसे खास बात तो यह है कि आपने जो पास के लिए 5000 रुपये दिए हैं वह आईफोन खरीदते वक्त फोन की कीमत में से घटा दी जाएगी. यानी कि फ्लिपकार्ट का ये Pre-Reserve Pass बिल्कुल फ्री काम करेगा.

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी ये पास खरीदने का सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है. जैसे की:

  • फ्लिपकार्ट के Pre-Reserve Pass का इस्तेमाल सिर्फ एक ही यूजर कर सकता है.
  • पास खरीद लेने के बाद पैसे वापस नहीं होंगे.
  • पास लेने के बाद आपके लिए एक यूनिट स्टॉक में रख दी जाएगी.
  • ऐसे में सेल शुरू होने के पहले 24 घंटे में आप अगर उसे ऑर्डर करते हैं तो वह आपकी हो जाएगी.
  • इस पास का इस्तेमाल सिर्फ आईफोन के लिए ही कर सकते हैं.
  • इसके अलावा इस पास से आप वही मॉडल खरीद सकते हैं, जिसे आपने बुक किया था.

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale 2025: iPhone 16 अब 50 हजार से भी कम में, जानें बैंक और एक्सचेंज ऑफर

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro Max अब मिलेगा हजारों में, Flipkart BBD Sale में 89999 रुपये से शुरू हो रही कीमत, चेक करें डिटेल्स

यह भी पढ़ें: Flipkart BBD Sale में मचेगी लूट, iPhone 16 Pro के दाम हुए 70 हजार से भी कम, जल्दी चेक करें प्राइस डिटेल्स

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel