19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: iPhone 16 अब 50 हजार से भी कम में, जानें बैंक और एक्सचेंज ऑफर

iPhone 16: फ्लिपकार्ट ने अपनी Big Billion Days Sale 2025 के लिए जबरदस्त ऑफर निकाल दिए हैं. कंपनी ने साफ कहा है कि इस बार लोग iPhone 16 को 50 हजार रुपये से भी कम में खरीद पाएंगे. आइए जान लेते हैं बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स.

iPhone 16: पिछले हफ्ते यानी 9 सितंबर को ऐपल ने अपना नया iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. नया सीरीज आते ही पुराने मॉडल्स के दाम भी सस्ते हो गए हैं.  यानी iPhone लेना अब और भी आसान हो जाएगा. 23 सितंबर से Flipkart पर Big Billion Days Sale 2025 शुरू होने वाली है. कंपनी ने अपनी इस सेल के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किए हैं. कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस बार iPhone 16 की कीमत ₹50,000 से नीचे रहने वाली है.

iPhone 16 की कीमत और ऑफर

Flipkart पर अभी iPhone 16 की लिस्टिंग ₹51,999 में दिख रही है. लेकिन साथ में “Notify Me” का ऑप्शन भी लगा है, मतलब ये प्राइस सिर्फ सेल के टाइम ही एक्टिव होगा.

Iphone 16 Price On Flipkart
Iphone 16 price on flipkart

बैंक ऑफर्स

  • अगर आप Flipkart Axis Bank कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको तुरंत 10% डिस्काउंट मिलेगा (ज्यादा से ज्यादा ₹3,653 तक).
  • SBI कार्ड यूज करने पर ₹2,600 तक की छूट मिलेगी.
Iphone 16 Bank Offers On Flipkart
Iphone 16 bank offers on flipkart

एक्सचेंज ऑफर

  • अगर आप अपना पुराना iPhone 15 बदलते हैं, तो इसके बदले में आपको करीब ₹19,250 तक मिल सकते हैं.
  • वहीं iPhone 14 एक्सचेंज करने पर आपको लगभग ₹17,100 तक की वैल्यू मिल सकती है.
Iphone 16 Exchange Offers On Flipkart
Iphone 16 exchange offers on flipkart

यानी अगर आप सही बैंक ऑफर और एक्सचेंज का फायदा उठा लें तो iPhone 16 आपको 50 हजार से भी कम दाम में मिल सकता है.

लॉन्च प्राइस vs ऑफर प्राइस 

जब iPhone 16 पिछले साल सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, तो इसकी कीमत ₹79,900 थी. लेकिन iPhone 17 आने के बाद कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर ₹69,900 कर दी. अब फ्लिपकार्ट की सेल में मिलने वाले ऑफर के साथ ये फोन आपको लगभग आधी कीमत में मिल सकता है.

iPhone 16 के फीचर्स

  • डिस्प्ले: 6.1-इंच OLED स्क्रीन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स ब्राइटनेस.
  • प्रोसेसर: लेटेस्ट Apple A18 चिपसेट.
  • रैम: 8GB (Apple Intelligence फीचर्स के लिए सक्षम).
  • कैमरा: 48MP प्राइमरी कैमरा (2x टेलीफोटो सपोर्ट), 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 12MP TrueDepth सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस के साथ.

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro Max अब मिलेगा हजारों में, Flipkart BBD Sale में 89999 रुपये से शुरू हो रही कीमत, चेक करें डिटेल्स

यह भी पढ़ें: Flipkart BBD Sale में मचेगी लूट, iPhone 16 Pro के दाम हुए 70 हजार से भी कम, जल्दी चेक करें प्राइस डिटेल्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel