BSNL Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने सस्ते प्लान्स के लिए जानी जाती है. ऐसे में अपने यूजर बेस को बढ़ाने के लिए कंपनी लगातार सस्ते प्लान्स पेश कर रही है. हाल ही में, अगस्त में कंपनी ने 1 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था. जिसमें नए यूजर्स को कंपनी 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा का फायदा दे रही है. ऐसे में एक बार फिर कंपनी ने सस्ते में 72 दिनों का एक और प्लान पेश कर दिया है. जिसमें न सिर्फ यूजर्स को लंबी वैलिडिटी मिलेगी बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा भी मिलेगा. तो फिर चलिए जानते हैं BSNL के इस नए प्लान के बारे में.
BSNL का 72 दिनों वाला प्लान
BSNL ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर अपने नए प्लान के बारे में जानकारी दी है. कंपनी के इस नए प्लान में यूजर्स को 72 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही हर दिन 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS का फायदा यूजर्स को कंपनी देगी. जिसकी कीमत कंपनी ने सिर्फ 485 रुपये रखी है. यानी कि 500 रुपये से कम में यूजर्स 72 दिनों तक कॉलिंग और डेटा का फायदा उठा सकते हैं.
मिलेंगे ये बेनेफिट्स
BSNL के इस 72 दिनों वाले प्लान में यूजर्स को कॉलिंग-डेटा के अलावा BiTV का एक्सेस भी मिलेगा. जिससे यूजर्स को 350 से ज्यादा लाइव चैनल और OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा.
यह भी पढ़ें: बातें चलेंगी नॉन-स्टॉप! BSNL का सस्ता लॉन्ग-टर्म प्लान देगा 2026 तक बेफिक्र वैलिडिटी
यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स पर मेहरबान, 1 रुपये में 30 दिन चलने वाले प्लान की बढ़ाई डेडलाइन, अब इस तारीख तक मौका
यह भी पढ़ें: सिर्फ नंबर रखना है चालू? तो BSNL का ये प्लान रहेगा बेस्ट, 70 दिनों की वैलिडिटी और दाम भी कम

