22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL अपने यूजर्स पर मेहरबान, 1 रुपये में 30 दिन चलने वाले प्लान की बढ़ाई डेडलाइन, अब इस तारीख तक मौका

BSNL Freedom Plan: BSNL ने अपने यूजर्स के लिए स्पेशल Freedom Plan ऑफर की डेडलाइन बढ़ा दी है. अब इस ऑफर का फायदा आप अगले 15 दिन तक उठा सकते हैं. इस प्लान में सिर्फ ₹1 में नए ग्राहकों को 30 दिन तक अनलिमिटेड कॉल, डेली 2GB 4G डेटा, 100 SMS और फ्री SIM कार्ड मिल रहा है.

BSNL Freedom Plan: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए और सस्ते ऑफर लाती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने 1 अगस्त 2025 को BSNL Freedom Plan लॉन्च किया था. ऑफर आते ही ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, इसलिए कंपनी ने इसकी वैलिडिटी बढ़ा दी है. पहले ये ऑफर 31 अगस्त तक था, अब इसे 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. यानी नए ग्राहक अब भी इस ऑफर का फायदा 15 दिन और उठा सकते हैं. आइए आपको इस प्लान के बेनिफिट्स डिटेल में बताते हैं. 

BSNL Freedom Plan के बेनिफिट्स

इस प्लान में आपको मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा, 100 SMS हर दिन और एक फ्री सिम कार्ड भी. अगर आप इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं, तो बस आपको अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर जाना होगा और अपने वैलिड KYC डॉक्यूमेंट्स के साथ अप्लाई करना होगा.

BSNL फ्रीडम प्लान सिम एक्टिवेट प्रोसेस

अगर आप BSNL फ्रीडम प्लान सिम एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आइए आपको आसान तरीका बताते हैं. आप बस 1 रुपये में यह सिम कार्ड ले सकते हैं, लेकिन पहले KYC पूरा करना होगा. सिम लेने के बाद इसे फोन में डालें और एक्टिवेशन के स्टेप्स फॉलो करें. एक्टिवेशन होते ही आपको 30 दिन तक फ्री बेनिफिट्स मिलेंगे, जो एक्टिवेशन की तारीख से शुरू हो जाएगा.

किसे मिलेगा यह ऑफर 

BSNL का ये फ्रीडम ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है. मतलब जो लोग पहले से BSNL यूजर हैं, वो इसका फायदा नहीं ले पाएंगे. अभी ये साफ नहीं है कि ये ऑफर BSNL की डोरस्टेप सिम डिलीवरी में मिलेगा या नहीं. सेफ रहने के लिए बेहतर है कि ग्राहक अपने नजदीकी BSNL स्टोर या कस्टमर सर्विस सेंटर जाकर सिम ले लें.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है जबरदस्त, मिलेगी 98 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड डेटा, कीमत देख कहेंगे ‘पहले क्यों नहीं लिया’

यह भी पढ़ें: 200 दिनों तक चलता है Jio का यह प्लान, बेनिफिट्स देख तुरंत खुद और मम्मी-पापा का कर देंगे रिचार्ज

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel