BSNL Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने 1 रुपये वाले ऑफर प्लान की लास्ट डेडलाइन को बढ़ा दिया है. अब यूजर्स 15 सितंबर तक इस ऑफर को पा सकते हैं. कंपनी के इस 1 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को पूरे 30 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और डेली 2GB डेटा का फायदा दिया जा रहा है. हालांकि, ये ऑफर सिर्फ नए यूजर्स के लिए ही है. ऐसे में अगर आप पहले से BSNL यूजर हैं, तो आप इस ऑफर का फायदा नहीं उठा पाएंगे. लेकिन परेशान मत होइए. आज हम आपके लिए BSNL का ऐसा प्लान लेकर आए हैं, जिसमें आपको अगले साल तक रिचार्ज की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी. जी हां, इस प्लान को लेने के बाद आप अगले साल तक के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा पाएंगे.
BSNL का 336 दिनों वाला प्लान | BSNL 336 Days Recharge Plan
BSNL अपने सस्ते प्लान्स के लिए जाना जाता है. ऐसे में कंपनी अपने यूजर्स को महीने भर की वैलिडिटी से लेकर 6 महीने और पूरे साल भर की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करती है. इन्हीं प्लान में से एक प्लान 336 दिनों वाला है. जिसकी कीमत 1499 रुपये है. यानी कि 1499 रुपये में आपको 11 महीने की वैलिडिटी मिलेगी. ऐसे में अगर आप आज इस प्लान को लेते हैं, तो फिर आप साल 2026 के जुलाई महीने तक के लिए रिचार्ज के झंझट से मुक्त हो जाएंगे.
मिलते हैं ये बेनेफिट्स | BSNL 336 Days Plan Benefits
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी मिलेगा. हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 24GB डेटा ही मिलेगा. जिसे यूजर्स बिना किसी लिमिट के इस्तेमाल कर सकते हैं. BSNL का ये प्लान खास कॉलिंग और मैसेजिंग प्लान है.
किसके लिए है बेहतर
आज के समय में हर किसी के पास या तो दो सिम है या फिर घर में WiFi लगा है. ऐसे में अगर आपके पास BSNL का सेकेंडरी सिम है या आपके घर में भी वाईफाई लगा है, तो उसे एक्टिव रखने के लिए आप इस प्लान को ले सकते हैं. या फिर आपको बस कॉलिंग के लिए प्लान चाहिए तो भी आपके लिए ये प्लान सही रहेगा.BSNL यूजर्स कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और BSNL सेल्फ केयर ऐप से इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं.

