आज के समय में कई लोग दो नंबरों का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर लोग Jio-Airtel के साथ Vi या BSNL का नंबर ऑप्शन में रखते हैं. ऐसे में यूजर्स ऐसे प्लान्स की तलाश में रहते हैं, जो लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ किफायती भी हो. ऐसे में अगर आपके पास BSNL नंबर है और आप भी सस्ते में ज्यादा दिनों तक चलने वाला प्लान खोज रहे हैं तो फिर आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे ही BSNL प्लान के बारे में. जिससे सस्ते दाम में आपको लंबी वैलिडिटी का फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान ने Jio-Airtel की कर दी हवा टाइट! कम पैसे में यूजर्स को दे रहा डेली 3GB डेटा
BSNL का 197 रुपये वाला प्लान
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को 200 रुपये से भी कम 197 रुपये में लंबी वैलिडिटी का फायदा दे रही है. 197 रुपये में यूजर्स को 70 दिनों तक की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में न सिर्फ 70 दिनों तक आपका नंबर एक्टिव रहेगा बल्कि आपको इनकमिंग सर्विस भी मिलेगी. इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स कि बात करें तो इस प्लान में पहले 15 दिनों तक यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. साथ ही हर दिन 100 फ्री SMS भी मिलेंगे. हालांकि, 15 दिनों के बाद अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा खत्म हो जाएगी. लेकिन 70 दिनों तक आप फ्री इनकमिंग कॉलिंग की सुविधा उठा सकते हैं.
किनके लिए है प्लान
BSNL का ये 197 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जिन्हें अपने नंबर को बस लंबे समय तक के लिए एक्टिव रखना है. यानी कि जिन्हें न तो डेटा की जरूरत है और न ही कॉल करने की टेंशन. ऐसे में वे इस प्लान के तहत अपने नंबर को 70 दिनों तक एक्टिव रख सकते यहीं और इनकमिंग कॉल की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ₹8 से भी कम खर्च पर ये कंपनी दे रही डेली 2GB डेटा, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी
यह भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान ने उड़ा दी Jio-Airtel की नींद, ₹150 से कम में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
यह भी पढ़ें: अब एक ही प्लान में मिलेगा Netflix, JioHotstar और Zee5 का मजा, Airtel के ये 3 प्लान्स हैं बेस्ट