10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 17 सीरीज भारत में ₹82,900 से शुरू: क्या USA, दुबई या सिंगापुर से खरीदना सस्ता पड़ेगा?

iPhone 17 Price: Apple iPhone 17 सीरीज भारत में ₹82,900 से शुरू, लेकिन USA और दुबई में सस्ती. जानिए ग्लोबल प्राइसिंग, फीचर्स और खरीदारी का सही तरीका

iPhone 17 Price: Apple ने iPhone 17 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है, जिसमें चार नए मॉडल शामिल हैं- iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone Air. भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹82,900 है, लेकिन क्या इसे विदेश से खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहेगा? चलिए जानते हैं

iPhone 17 सीरीज की ग्लोबल प्राइसिंग तुलना

Image 123
भारत और दुनिया के अन्य देशों में iphone 17 सीरीज की कीमत

अमेरिका सबसे सस्ता मार्केट है, जहां iPhone 17 भारत की तुलना में ₹16,600 सस्ता है. वहीं Pro Max मॉडल पर ₹50,400 की बचत हो सकती है.

iPhone 17 सीरीज की खासियतें

चिपसेट: iPhone 17 और Air में A19 Bionic, जबकि Pro और Pro Max में A19 Pro चिप

बैटरी लाइफ: Pro Max में 37 घंटे और Air में 27 घंटे तक की बैटरी

कैमरा: Pro Max में 48MP टेलीफोटो लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम

स्टोरेज: Pro Max में 2TB तक स्टोरेज विकल्प

भारत में उपलब्धता और ऑफर्स

Apple ने भारत में प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं, डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू होगी. कंपनी EMI और एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर्स दे रही है, जिससे फेस्टिव सीजन में खरीद आसान हो सकती है.

विदेश से खरीदना कितना फायदेमंद?

USA: सबसे सस्ती कीमत, लेकिन वारंटी भारत में मान्य नहीं हो सकती

दुबई: Pro मॉडल्स पर अच्छी बचत, भारत से नजदीक और ट्रैवल आसान

सिंगापुर/वियतनाम: मिड-रेंज प्राइसिंग, लेकिन कुल बचत कम

अगर आप विदेश यात्रा पर जा रहे हैं या कोई परिचित वहां से ला सकता है, तो USA या दुबई से खरीदना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

iPhone 17 सीरीज की कीमतें भारत में सबसे ज्यादा (iPhone 17 Price)

भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमतें सबसे ज्यादा हैं, लेकिन EMI और ट्रेड-इन ऑफर्स से राहत मिल सकती है. अगर आप वारंटी, नेटवर्क कम्पैटिबिलिटी और रीजनल लॉक जैसे पहलुओं को समझते हैं, तो विदेश से खरीदना एक स्मार्ट मूव हो सकता है.

Apple Event 2025: नये डिजाइन में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज, नये AirPods और Apple Watch भी आये

iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और 17 Air की भारत में इतनी है कीमत, जानिए कब शुरू होगी सेल

iPhone 17 Air: ऐपल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें फीचर्स और प्राइस

iPhone 17 Series Price: ऐपल ने लॉन्च किया नया आईफोन 17 सीरीज, जानें किस देश में मिलेगा सबसे सस्ता

iPhone Air Vs iPhone 17 Pro: स्लिम या प्रो-पावर, खरीदने से पहले जानिए दोनों में डिजाइन से लेकर फीचर्स में कितना है अंतर

iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: पतले स्मार्टफोन की रेस में किसने मारी बाजी? देखें फुल कंपैरिजन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel