11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aadhaar Number पूरा दिखाए बिना सुरक्षित तरीके से शेयर करें आधार कॉपी, यहां जानिए आसान तरीका

आधार मास्किंग से आप आधार की कॉपी बिना पूरा 12 अंक दिखाए शेयर कर सकते हैं. जानें कैसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार (Aadhaar) और क्यों जरूरी है यह सुरक्षा

Aadhaar आज भारत में पहचान सत्यापन के लिए सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला दस्तावेज है. बैंक खाता, मोबाइल सिम, कॉलेज दाखिला, पासपोर्ट, सरकारी लाभ, ऋण आवेदन, ऑनलाइन केवाईसी- हर जगह आधार अनिवार्य होता जा रहा है. लेकिन आधार पर मौजूद 12 अंकों की पहचान संख्या बेहद संवेदनशील सूचना होती है. अगर यह गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए तो पहचान धोखाधड़ी का खतरा बढ़ सकता है. इसी जोखिम को कम करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई (UIDAI) ने मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) का विकल्प जारी किया है. इससे आधार की कॉपी भेजते समय पूरी संख्या दिखाई नहीं देती और आपकी निजी सुरक्षा बनी रहती है.

Masked Aadhaar क्या होता है?

Masked Aadhaar में Aadhaar संख्या के पहले आठ अंक छिपे होते हैं और सिर्फ आखिरी चार अंक दिखाई देते हैं. इसका प्रारूप इस तरह दिखता है- xxxx-xxxx-1234. यह आधार अधिनियम 2016 के अनुसार मान्य दस्तावेज है और अधिकांश ई-केवाईसी, होटल बुकिंग, यात्रा बुकिंग, नौकरी आवेदन जैसी जगहों पर उपयोग किया जा सकता है. इससे आधार के दुरुपयोग, जालसाजी या धोखाधड़ी की संभावना बहुत कम हो जाती है.

UIDAI वेबसाइट से Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें

  • myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट खोलें
  • डाउनलोड आधार विकल्प चुनें
  • Aadhaar / नामांकन संख्या / वर्चुअल आईडी दर्ज करें
  • इमेज कोड (कैप्चा) भरें – ओटीपी भेजें
  • मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी भरें
  • Masked Aadhaar का विकल्प चयन करें
  • सत्यापित कर डाउनलोड करें पर क्लिक करें
  • फाइल पीडीएफ स्वरूप में डाउनलोड होगी
  • पासवर्ड होता है आपके नाम के पहले चार बड़े अक्षर और जन्म वर्ष.

mAadhaar मोबाइल ऐप से डाउनलोड का तरीका

  • mAadhaar ऐप इंस्टॉल करें
  • मोबाइल नंबर सत्यापित करें
  • डैशबोर्ड – Aadhaar डाउनलोड
  • Aadhaar प्रकार में Masked Aadhaar चुनें
  • संख्या दर्ज करें – ओटीपी दर्ज कर पुष्टि करें.

DigiLocker पर भी उपलब्ध

  • digilocker.gov.in या DigiLocker ऐप खोलें
  • लॉगिन करके UIDAI खोजें
  • Aadhaar चयन कर ओटीपी सत्यापित करें
  • जारी दस्तावेज अनुभाग में Aadhaar उपलब्ध रहेगा.

सबसे सरल और सबसे सुरक्षित तरीका

डिजिटल युग में पहचान सुरक्षा के लिए मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) सबसे सरल और सबसे सुरक्षित तरीका है. आधार (Aadhaar) की कॉपी साझा करनी पड़े, तो हमेशा मास्क्ड वर्जन (Masked Version) ही भेजें. यह कानूनी रूप से मान्य है और इससे पहचान चोरी तथा दुरुपयोग का खतरा बहुत कम हो जाता है.

Aadhaar Card के नये नियम लागू, 1 नवंबर से बड़ा बदलाव शुरू

आधार कार्ड में नाम-पता बदलने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानिए KYC से लेकर और क्या कुछ बदला

DigiLocker से Demat और Mutual Fund अकाउंट कैसे लिंक करें? आसान स्टेप्स में जानिए

बाल आधार कार्ड: अब बच्चों का आधार घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel