17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधार कार्ड में नाम-पता बदलने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानिए KYC से लेकर और क्या कुछ बदला

Aadhaar Rules 2025: UIDAI ने आधार कार्ड में आधार कार्ड में नाम-पता बदलवाने से लेकर KYC और कई चीजों में कई बदलाव कर दिए हैं. जिससे आपको नाम-पता चेंज करवाने पर ज्यादा पैसे देने होंगे. यहां तक की आधार-पैन लिंकिंग और KYC को लेकर भी नए नियम लागू किये गए हैं. ऐसे में यहां जानिए इन बदलाव के बारे में डिटेल्स में.

Aadhaar Rules 2025: अगर आप भी बार-बार अपने आधार कार्ड में नाम-पता या मोबाइल नंबर अपडेट करवाते रहते हैं, तो फिर अब ऐसा करना आपको महंगा पड़ने वाला है. क्योंकि, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर कई सारे नियम लागू कर दिए हैं. जिसमें आधार अपडेट फीस से लेकर आधार-पैंक लिंक और KYC शामिल है. ऐसे में ये बदलाव बैंक अकाउंट, छोटे सेविंग्स अकाउंट या इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो रखने वाले किसी भी व्यक्ति के वित्तीय लेन-देन को भी प्रभावित कर सकते हैं. अगर आप भी इन बदलाव के बारे में नहीं जानते हैं, तो फिर यहां जानिए डिटेल्स में.

अपडेट कराने पर देना होगा इतना चार्ज

डेमोग्राफिक अपडेट चार्ज: अगर आप अब आधार कार्ड में अपना नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अपडेट करवाते हैं, तो अब आपको 25 रुपये ज्यादा देना होगा. यानी कि अब आपको आधार में इस तरह के अपडेट करवाने के लिए 50 रुपये की जगह 75 रुपये देने होंगे.

बायोमेट्रिक अपडेट चार्ज: बायोमेट्रिक अपडेट के लिए भी आपको ज्यादा पैसे देने होंगे. अगर आप अपने आधार में फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन या फोटो चेंज करवाते हैं, तो आपको 100 रुपये की जगह 125 रुपये देने होंगे. हालांकि, 5-7 और 15-17 साल के बच्चों के लिए वन टाइम मेंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट फ्री कर दिया गया है. वहीं, 7 से 15 साल के बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट सितंबर 2026 तक फ्री है.

डॉक्यूमेंट अपडेट्स: अगर आप आधार केंद्र जाकर डॉक्यूमेंट अपडेट करते हैं, तो आपको 75 रुपये का चार्ज देना होगा. हालांकि, 14 जून 2026 तक का ये सुविधा ऑनलाइन फ्री है. इसके अलावा आधार रीप्रिंट करने पर 40 रुपये का चार्ज लगेगा.

होम इनरोलमेंट सर्विस: वहीं, अगर आप घर पर अपना आधार में नामांकन करवाना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए 700 रुपये देने होंगे. इसके अलावा घर के अन्य सदस्य के लिए 350 रुपये का खर्च लगेगा.

आधार-पैन लिंकिंग जरूरी

UIDAI ने दूसरा बड़ा बदलाव आधार-पैन लिंकिंग से जुड़ा है. आधार-पैन लिंकिंग को लेकर सरकार ने कहा है कि, जो लोग अपने पैन और आधार को लिंक नहीं करेंगे तो उनका पैन निष्क्रिय हो जाएगा. यानी कि ऐसे पैन यूजर्स को म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट, डीमैट खाता खोलने या टैक्स-सेविंग इन्स्ट्रूमेंट्स में इन्वेस्ट करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में पैन-आधार लिंकिंग जरूरी है.

आधार KYC हुआ और भी सुरक्षित

आधार को लेकर तीसरा बड़ा बदलाव किया गया है आधार e-KYC का. UIDAI और NPCI ने आधार KYC को और भी सुरक्षित बना दिया है. इसके लिए ऑफलाइन आधार केवाईसी और आधार ई-केवाईसी सेतु (Aadhaar KYC and e-KYC Setu) जैसे नए फीचर लॉन्च किए हैं. जिससे अब बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) ग्राहकों की पूरी आधार संख्या के बिना भी उनकी पहचान कर सकते हैं. इससे आधार कार्ड होल्डर की डेटा गोपनीयता भी बनी रहेगी और बैंकिंग प्रोसेस भी जल्दी होगा.

आधार सत्यापन

UIDAI ने आधार सत्यापन नियमों (Aadhaar Validation Norms) को भी सख्त कर दिया है. UIDAI यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि आधार कार्ड नंबर असली और मान्य हो. ऐसे में नए नियमों के अनुसार, वित्तीय संस्थान आधार-आधारित केवाईसी तभी कर सकते हैं, जब आपका आधार नंबर एक्टिव और गैर-डुप्लिकेट हो. अगर आपका आधार इनवैलिड या डुप्लिकेट पाया जाता है, तो आपके बैंक अकाउंट खोलने या निवेश प्रक्रिया रोक दी जा सकती है. इसलिए, UIDAI ने यूजर्स को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट या mAadhaar app पर समय-समय पर अपने आधार की स्थिति की जांच करने की सलाह दी है.

क्या करें?

  • अगर आपका आधार-पैन लिंक नहीं है, तो जितनी जल्दी हो सके करवा लें.
  • mAadhaar ऐप या फिर UIDAI वेबसाइट से आधार अपडेट का स्टेटस चेक करते रहें.
  • इनकम टैक्स पोर्टल पर अपने आधार-पैन लिंक का स्टेटस चेक करते रहें.
  • बैंक और मयुचल फंड अकाउंट में आधार डिटेल्स अपडेट करवाते रहें.
  • आधार से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की KYC टाइम-टू-टाइम करवाते रहे.

DigiLocker से Demat और Mutual Fund अकाउंट कैसे लिंक करें? आसान स्टेप्स में जानिए

IRCTC Tatkal Booking Tips: दिवाली-छठ में जाना है घर, तो कंफर्म सीट पाने के लिए काम आएंगे ये स्मार्ट टिप्स

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel