DigiLocker Demat Mutual Fund Linking Guide in Hindi: आज के डिजिटल युग में डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित और तुरंत एक्सेस करने की जरूरत बढ़ गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने DigiLocker नामक एक डिजिटल वॉलेट लॉन्च किया है, जहां आप अपने जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, RC, मार्कशीट, बीमा पॉलिसी और अब Demat और Mutual Fund स्टेटमेंट्स भी स्टोर कर सकते हैं.
DigiLocker क्या है?
DigiLocker एक क्लाउड-बेस्ड सरकारी सेवा है, जिसे MeitY (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) द्वारा विकसित किया गया है. इसमें रखे डॉक्युमेंट्स को कानूनी रूप से मूल दस्तावेजों के बराबर माना जाता है.
Demat और Mutual Fund अकाउंट को लिंक करने के स्टेप्स
- DigiLocker की वेबसाइट या ऐप खोलें
- मोबाइल नंबर या आधार से साइन अप करें और OTP से वेरिफिकेशन करें
- ‘Profile’ सेक्शन में जाकर अपना PAN नंबर लिंक करें
- होमपेज पर Search Documents पर क्लिक करें
- NSDL, CDSL या CAMS/KFinTech सर्च करें
- Demat Holdings Statement या Mutual Fund Statement (CAS) चुनें
- संस्था चुनें और PAN, जन्म तिथि या क्लाइंट ID जैसी जानकारी भरें
- वेरिफिकेशन पूरा होते ही डॉक्युमेंट्स DigiLocker में सेव हो जाएंगे.
Nominee कैसे जोड़ें?
- Sharing Settings में जाएं
- Nominee का मोबाइल नंबर या ईमेल डालें
- आपकी मृत्यु की स्थिति में वही व्यक्ति डॉक्युमेंट्स एक्सेस कर सकेगा.

