उसकी योजना काठमांडू से बस यात्रा कर कल यानी बुधवार की शाम को सिलीगुड़ी पहुंचने की थी. यहां से रात को ही बस पकड़कर कोलकाता जाने की थी और गुरुवार को कोलकाता से हवाई जहाज से दिल्ली एवं दिल्ली से बैंकाक पहुंचकर चरस तस्करी करने की योजना थी. श्री बनिक ने बताया कि इससे पहले भी वह इस रूट से मादक पदार्थों व अन्य प्रतिबंधित सामानों का तस्करी कर चुका है. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चरस की इतनी बड़ा खेप उसने किस तस्कर गिरोह से ली और किस गिरोह को इसे देने की योजना थी, इसके खुलासे की कोशिश की जा रही है.
Advertisement
नेपाल सीमा से करोड़ों की चरस बरामद
सिलीगुड़ी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट ने एक खुफिया सूचना के आधार पर नेपाल सीमा के पास खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी से सटे मेची पुल से एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को करोड़ों रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया. एनसीबी की टीम ने मेची पुल पर चलायी गयी मुहिम के दौरान अंतरराष्ट्रीय […]
सिलीगुड़ी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट ने एक खुफिया सूचना के आधार पर नेपाल सीमा के पास खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी से सटे मेची पुल से एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को करोड़ों रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया. एनसीबी की टीम ने मेची पुल पर चलायी गयी मुहिम के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा में मुस्तैद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का भी सहयोग लिया. इस मुहिम के दौरान तस्कर के पास से एक ट्रॉली बैग बरामद हुआ, जिसमें से 7.33 किलो चरस बरामद किया. यह चरस प्लास्टिक के दो पैकेटों में पैक था.
आधिकारियों ने बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से भी अधिक आंकी है. गिरफ्तार तस्कर को गुरुवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट में न्यायाधीश चंद्रानी मुखर्जी के सामने पेश किया गया. जहां न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम मौके पर पहले ही पहुंच गयी थी. पानीटंकी बीओपी के पास बुधवार की रात को एसएसबी के साथ मिलकर एक व्यक्ति को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उसके पास से चरस बरामद हुई. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम केस बहादुर गुरुंग (55) है. वह नेपाल के भक्तपुर के भागेश्वरी का रहने वाला है. उसके पास से नेपाली पासपोर्ट व एक सर्टिफिकेट के अलावा यूएस डॉलर, नेपाली व भारतीय करेंसी भी बरामद हुई है. उसके पास से कई बस व हवाई टिकट भी जब्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement