10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालियाचक में कांग्रेस नेता की घर से बुलाकर हत्या

मालदा: एक कांग्रेस नेता को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर देने का आरोप तृणमूल समर्थित बदमाशों पर लगा है. मंगलवार की रात करीब 11 बजे यह घटना मालदा शहर से 34 किलोमीटर दूर कालियाचक थाने की आलिमनगर ग्राम पंचायत के अधीन नबीनगर गांव में घटी. मृत कांग्रेस नेता का नाम सिराजुल अली (45) बताया […]

मालदा: एक कांग्रेस नेता को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर देने का आरोप तृणमूल समर्थित बदमाशों पर लगा है. मंगलवार की रात करीब 11 बजे यह घटना मालदा शहर से 34 किलोमीटर दूर कालियाचक थाने की आलिमनगर ग्राम पंचायत के अधीन नबीनगर गांव में घटी.
मृत कांग्रेस नेता का नाम सिराजुल अली (45) बताया गया है. वह आलिमनगर ग्राम पंचायत के कांग्रेस पंचायत सदस्य थे. इसके अलावा वह ईंट भट्ठे का काम भी करते थे. उनका भट्ठा नबीनगर गांव में ही है. पुलिस ने संदेह के आधार पर रूहुल शेख नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक आम बागान से कांग्रेस नेता के रक्तरंजित शव को बरामद किया गया. सबसे पहले गांववालों की नजर शव पर पड़ी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सिराजुल अली के परिवार वालों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करने की वजह से ही तृणमूल के लोगों ने उनकी हत्या कर दी है. हालांकि तृणमूल का जिला नेतृत्व इन आरोपों को नकार रहा है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात 10 बजे के आसपास के रूहुल शेख नाम व्यक्ति ही सिराजुल अली को अपने साथ ले गया था. वापस नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की. घर से कुछ ही दूरी पर परिवार तथा स्थानीय लोगों ने आम बागान में उनका शव पड़ा देखा. पुलिस ने बताया है कि शव पर कई चोट के निशान हैं. सर पर भी भुजाली से वार किया गया है. परिवारवालों की शिकायत के आधार पर ही सिराजुल के दोस्त रूहुल को गिरफ्तार किया गया है.

मृतक के भतीजे मुबारक हुसेन ने पुलिस को बताया है कि चाचा रात में घर पर ही थे. इसी दौरान रूहुल शेख घर पर पहुंचा और उन्हें अपने साथ ले गया. बाद में पता चला कि चाचा की हत्या कर दी गयी है. रूहुल शेख को लोग तृणमूल समर्थक के रूप में जानते हैं. कालियाचक-1 ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने इस हत्याकांड का आरोप तृणमूल पर लगाया है. उन्होंने कहा है कि सिराजुल अली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ईशा खान चौधरी के लिए चुनाव प्रचार कर रहा था. नबीनगर इलाके में उसका काफी प्रभाव था. इसी वजह से तृणमूल के लोगों ने उसकी हत्या कर दी है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने कहा है कि ग्राम पंचायत सदस्य की हत्या की घटना घटी है. रूहुल शेख नामक व्यक्ति को इस मामले में पकड़ा गया है. हत्या के कारणों का पता कालियाचक थाना पुलिस लगा रही है.
कांग्रेस की गुटबाजी का नतीजा : मोअज्जम हुसेन
तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसेन ने कांग्रेस के इन आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के अंदर गुटबाजी की वजह से यह घटना घटी है. इस घटना के पीछे रुपये के लेनदेन का मामला भी हो सकता है. कांग्रेस अपने लोगों को बचाने के लिए तृणमूल को बदनाम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें