14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगदड़ में कई लोग हुए घायल

मालदा: एक कार्यक्रम को लेकर रतुआ थाना के पीरगंज इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मुंबई के प्रख्यात गायिका श्रेया घोषाल के नाम पर कार्यक्रम आयोजक कमेटी की ओर से टिकट बेचा गया. लेकिन कार्यक्रम में श्रेया घोषाल को नहीं देखकर दर्शकों ने बवाल मचा दिया. दर्शकों ने कार्यक्रम स्थल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. […]

मालदा: एक कार्यक्रम को लेकर रतुआ थाना के पीरगंज इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मुंबई के प्रख्यात गायिका श्रेया घोषाल के नाम पर कार्यक्रम आयोजक कमेटी की ओर से टिकट बेचा गया. लेकिन कार्यक्रम में श्रेया घोषाल को नहीं देखकर दर्शकों ने बवाल मचा दिया.

दर्शकों ने कार्यक्रम स्थल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. घटना बुधवार की रात मालदा शहर से 32 किलोमीटर दूर रतुआ थाना के पीरगंज ग्राम पंचायत के पीरगंज हाईस्कूल मैदान में घटी. भगदड़ में कई महिलाएं गिरकर घायल हो गयी. स्थिति अनियंत्रित देख जलसा कमेटी के सदस्य घटनास्थल से भाग गये. बाद में रात करीब 12 बजे के आसपास पुकुरिया आउटपोस्ट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति काबू में किया. श्रेया घोषाल की आवाज सुनने के लिए करीब पांच हजार लोग 30 व 50 रुपये में टिकट काटकर कार्यक्रम देखने गये थे.

बाद में मंच से घोषणा की गयी कि विशेष कारणों से श्रेया घोषाल नहीं आ पायेंगी. इसके बाद ही दर्शकों का आक्रोश फूट पड़ा. दर्शकों ने पंडाल, लाइट, चेयर, साउंड सिस्टम सभी तोड़ दिया. रतुआ थाना के ओसी विक्रम सिंह राय ने कहा कि पीरगंज इलाके में कार्यक्रम के लिए पुलिस की ओर से अनुमति नहीं ली गयी थी. किनलोगों ने इसका आयोजन किया था, जांच की जा रही है.

आवश्यकता होने पर आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. मालदा डेकोरेटर्स एसोसिएशन के सचिव बलराम भट्टाचार्य ने कहा कि इंग्लिशबाजार थाना के बरकल इलाक के दो डेकोरेटरों ने कार्यक्रम के आयोजन का जिम्मा लिया था. उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया. करीब ढाई लाख की क्षति हुई है. रतुआ दो नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के तजीबुर रहमान ने कहा कि पंचायत समिति से कार्यक्रम को लेकर अनुमति नहींली गयी थी. इसलिए इस बारे में कुछ कहना मुश्किल है. उन्होंने पुलिस को मामले की जांच का निर्देश दिया. म्यूजिकल हंगामा नाइट कमेटी के अध्यक्ष दिनबंधु साहा ने कहा कि स्थानीय बीडीओ की अनुमति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

कार्यक्रम में श्रेया घोषाल को लाने की बात थी. कार्यक्रम शुरू होने के कुछ घंटों पहले पता चला कि श्रेया घोषाल ने मालदा सफर रद्द कर दिया है. इसलिए हम कुछ नहीं कर सके. रतुआ दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ सुनिल भोसाल ने कहा कि सरकारी कामकाज से वह बाहर गये थे. इसलिए उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel