Advertisement
सिलीगुड़ी में मोमो गेम का आतंक : युवती को मिला मैसेज,मचा हड़कंप
साइबर थाना में दर्ज करायी शिकायत सिलीगुड़ी : कर्सियांग के बाद सिलीगुड़ी में भी खतरनाक मोमो गेम के मैसेज लोगों को मिलने लगे हैं. जिसे लेकर यहां के लोगों में भी आतंक का माहैल है. एक ऐसी ही घटना नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के प्रधान मोड़ इलाके की निवासी सपना राय के साथ […]
साइबर थाना में दर्ज करायी शिकायत
सिलीगुड़ी : कर्सियांग के बाद सिलीगुड़ी में भी खतरनाक मोमो गेम के मैसेज लोगों को मिलने लगे हैं. जिसे लेकर यहां के लोगों में भी आतंक का माहैल है.
एक ऐसी ही घटना नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के प्रधान मोड़ इलाके की निवासी सपना राय के साथ घटी है. जिसके बाद सपना ने सिलीगुड़ी साइबर थाना में मामले की शिकायत दर्ज करायी है. उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को कर्सियांग में एक किशोर के अस्वभाविक मौत की वजह मोमो गेम को बताया जा रहा है.
हांलाकि मामले की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. इधर,सिलीगुड़ी में इस गेम को लेकर मिल रहे मैसेज ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराने वाली सपना राय ने बताया कि गुरुवार दोपहर को उसके व्हाटएप्स पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया.
जिसमें उसे मोमो गेम खेलने का प्रस्ताव दिया गया था. उसने बताया कि वह इस गेम के बारे में पहले से ही जागरुक थी. जिस कारण मैसेज मिलते ही उसने उस नंबर को अपने फोन पर ब्लॉक कर दिया. घटना के बाद उसने सिलीगुड़ी साइबर थाना में जाकर मामले की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement