Advertisement
महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करने पर फिल्मc
सिलीगुड़ी : महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उन्हें आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के लिए उत्साहित करने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी के कुछ युवक-युवतियों ने ‘पहल आत्म रक्षा की’ नामक 12 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म बनायी है. इसे बुधवार को यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया. बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन […]
सिलीगुड़ी : महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उन्हें आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के लिए उत्साहित करने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी के कुछ युवक-युवतियों ने ‘पहल आत्म रक्षा की’ नामक 12 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म बनायी है. इसे बुधवार को यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया. बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से फिल्म निर्देशक तथा लेखक शिवा सहनी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाके में की गयी है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने में 40 हजार रुपये का खर्च आया है. इस फिल्म का उद्देश्य महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट ट्रेनिंग आदि के लिए प्रोत्साहित करना है. श्री सहनी ने अनुसार, आनेवाले दिनों में नशामुक्ति पर भी उनकी फिल्म बनाने की योजना है. संवाददाता सम्मेलन में फिल्म कलाकार देवज्योति, पल्लव दत्त व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement