इधर शिक्षक व उनके आदमियों ने मामले को दबाने के लिए मृतका के परिवार वालों को 4 लाख रुपए व जमीन का लालच दिया. जब वे नहीं माने तो वह इलाके से फरार हो गया. आखिरकार सोमवार को बालुरघाट थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज की. बालुरघाट थाना पुलिस आरोपी की खोजबीन कर रही है. इधर मृतका के परिवार वालों ने दोषी की सजा की मांग पर 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री के पास चिट्ठी भेजी है.
Advertisement
यौन उत्पीड़न से अपमानित होकर की थी आत्महत्या
बालूरघाट. बालूरघाट थाना के पतिराम के झापुर्सी इलाके की दसवीं कक्षा की छात्रा का बीते 25 नवंबर को फंदे से लटकता शव बरामद हुआ था. परिवार वालों ने इसे मामुली आत्महत्या मान लिया था. लेकिन कुछ दिनों के बाद छात्रा के नोटबुक से उसका सुसाइड नोट मिला. जिससे पता चला की प्राइवेट ट्यूटर द्वारा यौन […]
बालूरघाट. बालूरघाट थाना के पतिराम के झापुर्सी इलाके की दसवीं कक्षा की छात्रा का बीते 25 नवंबर को फंदे से लटकता शव बरामद हुआ था. परिवार वालों ने इसे मामुली आत्महत्या मान लिया था. लेकिन कुछ दिनों के बाद छात्रा के नोटबुक से उसका सुसाइड नोट मिला. जिससे पता चला की प्राइवेट ट्यूटर द्वारा यौन उत्पीड़ण से अपमानित एवं परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या की है. बात फैलते ही आरोपी इलाके से फरार हो गया. पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि मृत छात्रा के पिता प्रताप राय बाहरी राज्य में मजदूरी करते है. घर में उसकी मां व एक भाई है. वह छात्रा कुमारगंज थाना अंतर्गत बेलतारा इलाके के सुजन मंडल के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी. 25 नवंबर को स्कूल से लौटी. उस समय उसके मां व भाई खेत पर काम करने गये थे. उनलोगों ने लौटकर देखा कि घर में उनकी बेटी फंदे से लटक रही है. उनलोगों ने इसे आत्महत्या मान लिया था.लेकिन दो दिनों के बाद उसकी नोटबुक से सुसाईड नोट बरामद हुआ तो उन्हें आत्महत्या का कारण पता चला.
मृत छात्रा की रिश्तेदार ने बताया कि उसने अपने सुसाईड नोट में प्राइवेट ट्यूटर द्वारा कई बार यौन उत्पीड़न के शिकार होने की बात लिखी है. उसके जैसी और भी कई लड़कियां उसका शिकार बनी है. आरोप है कि इस शर्म एवं अपमान के कारण उसने मौत को गले लगा लिया. सुसाइड नोट मिलने के बाद परिवार वाले थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे. लेकिन वहां शिकायत लेने से इंकार कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement