10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ के विकास के लिए कई मांगें रखीं

पहल. कोलकाता में शिक्षा मंत्री से मिले विनय तमांग, आवास व दमकल मंत्री से भी की मुलाकात दार्जिलिंग : जीटीए के कार्यवाहक प्रशासक विनय तमांग ने रविवार को कोलकाता जाकर शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से भेंट की और उन्हें विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये उन्होंने जीटीए क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था […]

पहल. कोलकाता में शिक्षा मंत्री से मिले विनय तमांग, आवास व दमकल मंत्री से भी की मुलाकात

दार्जिलिंग : जीटीए के कार्यवाहक प्रशासक विनय तमांग ने रविवार को कोलकाता जाकर शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से भेंट की और उन्हें विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये उन्होंने जीटीए क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को सुनियोजित कर उसकी पुरानी गरिमा वापस लाने पर जोर दिया है. इसमें प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों की बुनियादी समस्याओं का जिक्र करते हुए उनके जल्द समाधान की मांग रखी है.
प्राथमिक शिक्षा विभाग के डीआई और एसआई कार्यालयों में रिक्त पदों को जल्द भरने की गुहार लगाई है.
इनके अलावा एक वर्षीय बीटी पास बेरोजगार युवाओं और वॉलेंटियर शिक्षकों की नियुक्ति, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिये अलग अलग सर्किल ऑफिस बनाने, पैरा शिक्षकों व वॉलेंटियर शिक्षकों का स्थायीकरण,प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के खाली पदों पर नियुक्ति करने, 2014 से शुरु 11 स्कूलों के भवन निर्माण के लिये टेंडर जारी होने के बावजूद काम बाधित होने की जटिलताओं को दूर करने, 2011 से एडहॉक में नियुक्त 127 शिक्षकों की नियुक्त का अनुमोदन करने, विद्यालयों को अपग्रेड किये जाने, निपानी खोरीबाड़ी निम्न उच्च विद्यालय को जल्द जीटीए को हस्तांतरित करने, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक-शिक्षिका नियुक्त करने, ईसाई समुदाय के स्कूलों द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार अतिरिक्त कमरों, शौचालय का निर्माण के लिये कोष आवंटित करने, इन स्कूलों के लिये मंजूर 10 लाख रुपए में से शेष नौ लाख का भुगतान करने, निम्न उच्च और उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में ग्रुप सी और डी को जल्द भरे जाने, स्थायी कर्मचारियों को नियुक्तिपत्र देने की मांग की गई है.
इनके अलावा जांच किये जा चुके 137 और अन्य 137 वॉलेटिंयर शिक्षकों को जल्द से जल्द नियुक्त करने, तीन साल की सेवा कर चुके सभी वॉलेंटियर शिक्षकों को जल्द जांच करने, सूची से अलग रह गये 503 और सूची में शामिल 745 वॉलेंटियर शिक्षकों की जांच कर उन्हें नियुक्तिपत्र देने की मांग रखी गई है.
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कर्सियांग में पॉलिटेक्निक इंस्टीच्यूट और आईटीआई टुंग में स्थायी प्रशिक्षकों की नियुक्ति और दोनों ही संस्थानों में चल रहे निर्माणकार्य में तेजी लाने, पूर्व घोषित तीन इंजीनियरिंग कॉलेजों की जल्द स्थापना करने के अलावा जीटीए एक्ट के अनुसार 8 में से दो का निर्माण होने के बावजूद गोरुबथान और पेदोंग में दो का निर्माण हो गया है. लेकिन अभी भी लेबोंग, सुकिया पोखरी और मंगपू मिलकर 6 कॉलेजों की स्थापना की मांग की गई है. ज्ञापन में घुम-जोर बंगला कॉलेज को एडेड कॉलेज की मान्यता दिलाने, दार्जिलिंग के गवर्नमेंट कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की गई है. ज्ञापन में कहा गया है कि पहाड़ की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये पिछले दो माह से जीटीए काम कर रहा है.
इसके लिये जीटीए के शिक्षा विभाग के प्रभारी अमर सिंह राई पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं. इसके साथ ही जीटीए के कार्यवाहक प्रशासक विनय तमांग ने रविवार को कोलकाता में आवास व अग्निशमन विभाग के मंत्री शोभन चटर्जी से भेंटकर उनके समक्ष पहाड़ के विभिन्न महकमा क्षेत्रों में दमकल केंद्रों की स्थापना व अपग्रेड की मांग रखी.
उन्होंने अगलगी से बचाव के लिये नये अग्निशमन केंद्रों की स्थापना और पुराने अग्निशमन केंद्रों को अपग्रेड किये जाने की सिफारिश की है. इन मांगों में मुख्य रुप से मिरिक दमकल केंद्र को चालू करने, सुकिया पोखरी, सोनादा, अलगढ़ा, गोरुबथान, मंगपू में दमकल केंद्रों की स्थापना के अलावा दार्जिलिंग के दमकल केंद्र को अपग्रेड करने, चौकबाजार में तीन पंप वाले दमकल केंद्र की स्थापना के अलावा जीटीए क्षेत्र के लिये अलग से अग्निशमन विभाग चालू करने की मांग रखी है. उल्लेखनीय है कि इन मांगों के बारे में हाल ही में पिंटेल विलेज में आयोजित द्विपक्षीय वार्ता में राज्य सरकार ने आश्वासन दिया था.
जीटीए की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंत्री शोभन चटर्जी ने गीतांजलि योजना के तहत अग्निकांड से प्रभावित 1300 लोगों के लिए घर बनवाने की योजना को मंजूर कर दिया है.
इन घरों को दिसंबर में ही जीटीए की ओर से लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा. इनमें से 400 कालिम्पोंग में, 300 कर्सियांग में, 200 मिरिक में और 500 घर दार्जिलिंग में सौँपे जायेंगे. चूंकि मंत्री के पास आवास विभाग भी है इसलिये उन्होंने गीतांजलि योजना के अंतर्गत 5000 आवास प्रदान करने का भी भरोसा दिया है.
घरों की परियोजना को मिली मंजूरी
इन घरों को दिसंबर में ही जीटीए की ओर से लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें