लेकिन देर रात तक वे बीट कार्यालय नहीं पहुंचे. बाद में तलाशी के दौरान बीट कार्यालय से कुछ ही दूरी पर उनकी मोटरसाइकिल पड़ी हुई मिली. रात लगभग 12 बजे उनके शव को बरामद किया गया. आरोप है कि शील तोर्षा बीट घने जंगल में है. लेकिन इसके बावजूद विभाग की ओर से उन्हें वाहन नहीं दिया गया था. कर्मचारी अपनी मोटरसाइकिल या साइकिल से ही आवाजाही करते हैं.
Advertisement
मदारीहाट : वन्य जीव के हमले में बीट ऑफिसर की मौत
मदारीहाट. जलदापाड़ा नेशनल पार्क के नॉर्थ रेंज के शील तोर्षा बीट के बीट ऑफिसर की अज्ञात वन्य जीव के हमले में मौत हो गई. अनुमान किया जाता है कि बीट ऑफिसर उत्तम कुमार सरकार की मौत गेंडे के हमले में हुई है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वन विभाग व पारिवारिक सूत्र के अनुसार […]
मदारीहाट. जलदापाड़ा नेशनल पार्क के नॉर्थ रेंज के शील तोर्षा बीट के बीट ऑफिसर की अज्ञात वन्य जीव के हमले में मौत हो गई. अनुमान किया जाता है कि बीट ऑफिसर उत्तम कुमार सरकार की मौत गेंडे के हमले में हुई है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वन विभाग व पारिवारिक सूत्र के अनुसार बुधवार को बीट ऑफिसर विभाग के कार्य से रेंज कार्यालय आये थे. काम समाप्त कर वापस बीट ऑफिस जाने के दौरान ही यह हादसा हुआ है. वे मदारीहाट के अश्विनीनगर के तीन नंबर वार्ड के निवासी थे.
मृत बीट ऑफिसर की पत्नी सीमा सरकार ने बताया कि वह खुद बीमार हैं और उनकी दोनों बेटियां कोलकाता में हैं. वह उन्हें इलाज के लिये ले जाने वाले थे. उधर, वन विभाग के सूत्र के अनुसार बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे होलंग गेट से उनकी एंट्री हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement