करीब दो वर्ष पहले आसिघर पुलिस चौकी के अंतर्गत शांति नगर निवासी रामकृष्ण राय के साथ उसका विवाह हुआ था. खुशबू के अनुसार विवाह के समय मांग के अनुसार डेढ़ लाख रूपया नगद और सामान दिया गया था.
लेकिन विवाह के बाद से रूपए की मांग बढ़ने लगी. रामकृष्ण कभी 10 तो 20 हजार रुपया मांगा करता था. दस महीने पहले खुशबू ने एक कन्या संतान को जन्म दिया. जिसके बाद उसके उपर अत्याचार और बढ़ गया. रविवार को उसके सब्र का बांध टूट गया और वह बच्ची के साथ आसिघर पुलिस चौकी पहुंची. जहां उसने पुलिस को पूरा वृतांत सुनाया और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.