सिलीगुड़ी. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) सिलीगुड़ी की छहमाही बैठक आगामी 28 नवंबर को भारतीय स्टेट बैंक के आंचलिक कार्यालय के सभागार में आयोजित की जायेगी. इस अवसर पर नराकास की वेबसाइट और ई-पत्रिका का लोकार्पण किया जायेगा.
नराकास के सदस्य सचिव और प्रबंधक डॉक्टर विवेक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बताया कि उक्त कार्यक्रम इस्काई स्टार बिल्डिंग तृतीय तल में अपराह्न 3.30 बजे आयोजित की जायेगी. इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, बैंक तथा बीमा कंपनियों के 53 सदस्य उपस्थित रहेंगे.