कूचबिहार : स्कूल जाते समय तीन छात्राओं से छेड़खानी करने का विरोध करने पर एक युवक ने एक पान दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. दिनहाटा शहर के स्टेशनपाड़ा इलाके में गुरुवार को हुई इस घटना से तनाव फैल गया. इस घटना में पान व्यवसायी के बायें हाथ की अंगुली टूट गयी. इस घटना को लेकर राना बनिक नामक इस पान व्यवसायी ने आरोपी युवक के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इस व्यवसायी के अलावा छेड़खानी की शिकार छात्रा के परिवार की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
Advertisement
छेड़खानी का किया विरोध तो पान दुकानदार को पीटा
कूचबिहार : स्कूल जाते समय तीन छात्राओं से छेड़खानी करने का विरोध करने पर एक युवक ने एक पान दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. दिनहाटा शहर के स्टेशनपाड़ा इलाके में गुरुवार को हुई इस घटना से तनाव फैल गया. इस घटना में पान व्यवसायी के बायें हाथ की अंगुली टूट गयी. इस घटना को […]
पान व्यवसायी रतन बनिक ने बताया कि स्कूल में प्रवेश करने के पहले तीन छात्राओं का रास्ता रोककर सौरभ मोदक नामक एक युवक इनके साथ छेड़खानी करने लगा. इसका विरोध करने पर इस युवक ने पान व्यवसायी की पिटाई कर दी एवं उसके बायें हाथ की अंगुली तोड़ दी. दिनहाटा शहर के स्टेशनपाड़ा हाईस्कूल की इन तीन छात्राओं में से एक स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा है, जबकि अन्य दो नौवीं कक्षा की छात्रा है. इन छात्राओं ने बताया कि टिफिन के समय घर पहुंचकर टिफिन करने के बाद फिर स्कूल आते समय रास्ते में सौरभ मोदक नामक एक युवक ने इनका रास्ता रोका एवं परेशान करने लगा.
छात्राओं का आरोप है कि यह युवक प्राय: ही स्कूली छात्राओं को परेशान करता था. इन छात्राओं में एक छात्रा के अभिभावक बातासी चौहान ने कहा कि उनकी बेटी जब स्कूल जाती थी उसी समय उस रास्ते को रोककर छेड़खानी करता था इसका विरोध करने पर इस युवक ने अपहरण की चेतावानी भी देता था. इस घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement