हालांकि रविवार को तबतक दुकानें ठीक से नहीं लगी थीं. इस कारण बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद बानरहाट थाना पुलिस ने आकर ट्रक को जब्त कर लिया, जबकि चालक फरार हो गया. घटना के बाद बानरहाट थाना पुलिस ने फुटपाथ को कब्जामुक्त करने की पहल शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि एशियन हाइवे नंबर 48 बनने के बाद से गयेरकाटा में साप्ताहिक हाट के दिन प्रशासनिक नियमों की परवाह ना करते हुए सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर कब्जा कर व्यवसाय चलाया जाता है.
इससे दुर्घटनाओं की आशंका के साथ ही आम लोगों की आवाजाही में दिक्कतें आती हैं. इससे पहले भी स्थानीय लोगों द्वारा बानारहाट थाने में इस मामले पर शिकायत की गयी थी. लेकिन रविवार की घटना के बाद पुलिस की नींद खुल गयी. घटना के बाद रविवार को बानरहाट थाना ट्रैफिक ओसी अभीजीत सिन्हा के नेतृत्व में विशाल पुलिस बल आकर फुटपाथ को कब्जा मुक्त किया. पुलिस की इस भूमिका से स्थानीय लोग काफी खुश हुए.