गुरुवार देर शाम रिसॉर्ट में शूटिंग चलने के दौरान करीब आठ बजे अचानक मेटेली थाना पुलिस वहां पहुंची और शूटिंग बंद करवा दी. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उनलोगों के साथ दुर्व्यहार भी किया. इसके बाद शुक्रवार सुबह शूटिंग पार्टी कोलकाता लौट गयी. इस संबंध में मेटेली थाना पुलिस ने बताया कि उनलोगों ने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है. उस इलाके में शूटिंग की अनुमति नहीं है, इसलिए शूटिंग रोक दी गयी.
शूटिंग पार्टी की ओर से बबलू बनर्जी एवं सैकत कुंडू ने बताया कि रिसॉर्ट के अंदर शूटिंग की जा रही थी इसलिए कानूनन कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. जब आउटडोर में शूटिंग की गयी, उस समय मालबाजार पुलिस से अनुमति ली गई थी. लेकिन इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी.
घटना से नाराज गोरूमारा टूरिज्म वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सोना सरकार ने बताया कि ऐसा होना उचित नहीं था. माल महकमा पुलिस अधिकारी देवाशीष चक्रवर्ती ने मामले की छानबीन करने का आश्वासन दिया है.