साथ ही संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप भंडारी भी इस दौरे में सहभागिता कर रहे हैं, जो सांगठनिक विषयों पर समाजबंधुओं का मार्गदर्शन करेंगे. यह जानकारी गुरुवार को संगठन की ओर से जारी प्रेस-विज्ञप्ति के जरिये दी गयी है. प्रेस-विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारत सरकार ने 2014 से जैन समाज को राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक दर्जा प्रदान किया गया है.
यह दर्जा प्राप्त होने के बाद समाज को प्राप्त संवैधानिक विशेषाधिकर, समाज विकास, शिक्षा संस्थान निर्माण, धार्मिक संस्था विकास, भवन निर्माण, व्यापार-उद्योग विकास, शिक्षा छात्रवृत्ति आदि विभिन्न कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की समाज को विस्तत जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा युवा समाज के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण और सिलीगुड़ी में केंद्र निर्माण पर मार्गदर्शन करेंगे. साथ ही राष्ट्र निर्माण के साथ सेवा प्रकल्पों में जैन समाज की भागीदारी बढ़ाने पर समाज बंधुओं से विचार-विमर्श भी करेंगे. इस विशेष मार्गदर्शन सभा में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी के लिए सिलीगुड़ी के तेरापंथ, स्थानीयवासी, दिगंबर, श्वेतांबर आदि समस्त जैन समाज के लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.