उल्लेखनीय है कि हत्या के रोज ही बंसीहारी थाना पुलिस ने आरोपी पत्नी हासना बानू को गिरफ्तार कर उसे पांच रोज के रिमांड पर लिया था. उसके बाद से आरोपी देवर जाबेदुर इस्लाम फरार था. गुरुवार की रात को जाबेदुर को बंसीहारी के राशिदपुर ग्रामीण अस्पताल के प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया गया.
शुक्रवार को आरोपी को गंगारामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया जहां जज ने उसे 5 रोज के रिमांड पर भेजा. घटना के बारे में जमीनी हकीकत जानने के लिये आज पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर तोल्लाकुड़ी गांव पहुंची. दोनों आरोपियों ने अपने गुनाह कबूल लिये हैं.