30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उल्टी साफ कराने के मामले में शांतिपुर अस्पताल के डॉक्टर को शोकॉज

नदिया जिले के शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल में मरीज के पिता द्वारा उल्टी साफ करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर तन्मय सरकार को शोकॉज किया है.

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिले के शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल में मरीज के पिता द्वारा उल्टी साफ करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर तन्मय सरकार को शोकॉज किया है. उन्हें 72 घंटे में तीन सदस्यीय कमेटी को जवाब देने को कहा गया है.

गत शुक्रवार को शांतिपुर के हरिपुर मेल फील्ड इलाके के निवासी समीर शील की पांच वर्षीय बेटी को बुखार और उल्टी हो रही थी. बच्ची को इलाज के लिए शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर तन्मय सरकार उस वक्त आपातकालीन विभाग में कार्यरत थे. शारीरिक जांच के दौरान बच्ची ने आपातकालीन विभाग के दरवाजे के पास उल्टी कर दी. कथित तौर पर, आपातकालीन विभाग में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बच्ची के पिता से उल्टी साफ करवायी. समीर ने शुरू में विरोध किया, लेकिन डॉक्टर ने दबाव डाल कर उससे उल्टी साफ करवायी. अस्पताल की घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें डॉक्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर लड़की ने बस-ट्रेन में उल्टी की होती, तो क्या आप इसे साफ नहीं करते? हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.

इस घटना को लेकर हंगामा हो गया. इस मामले में स्वास्थ्य भवन पहले ही शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल के अधीक्षक और सीएमओएच से रिपोर्ट मांग चुका है. मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित की गयी है. अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोपी डॉक्टर को शोकॉज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें