18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में ED के बाद अब CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, बैंक धोखाधड़ी मामले में सुबह सुबह पांच जगहों पर रेड

Bengal News: सीबीआई अधिकारियों ने गुरुवार सुबह शहर में पांच स्थानों पर छापेमारी की. केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार, यह अभियान बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच के सिलसिले में चलाया गया था. इस दौरान केंद्रीय बलों के जवान भी मौजूद थे.

Bengal News: कोलकाता. बैंक धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में सीबीआई ने गुरुवार की सुबह कोलकाता के पांच ठिकानों पर छापेमारी की है. केंद्रीय जांच एजेंसी कोलकाता के अलीपुर और न्यूटाउन समेत पांच जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है. सीबीआई अधिकारियों ने केंद्रीय बलों के साथ मिलकर गुरुवार सुबह शहर के पांच स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है.

व्यापारियों के घरों में चल रही छापेमारी

शुरुआती खबरों के अनुसार, जांचकर्ता कई व्यापारियों के घरों की तलाशी ले रहे हैं. सीबीआई सूत्रों के अनुसार, एक सरकारी बैंक में फर्जी दस्तावेज पेश करके वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप था. इस आरोप के आधार पर पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका था. इसी मामले के आधार पर सीबीआई अधिकारियों ने गुरुवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया है.

ठोस इनपुट मिलने के बाद पहुंची सीबीआई

सूत्रों के अनुसार, बैंक धोखाधड़ी के जरिये बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी किये जाने के ठोस इनपुट मिलने के बाद ही सीबीआई ने यह कार्रवाई शुरू की. एजेंसी का मुख्य फोकस इस बात पर है कि धोखाधड़ी की रकम कहां और किस माध्यम से ट्रांसफर की गयी, इसकी पूरी कड़ी सामने लायी जा सके. बताया गया है कि सीबीआई की पांच अलग-अलग टीमें इस समय तलाशी अभियान में लगी हुई हैं. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गयी है. सीबीआई के साथ अतिरिक्त केंद्रीय सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है और जिन-जिन स्थानों पर छापेमारी चल रही है, वहां अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया गया है.

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

एजेंसी सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक कार्रवाई के दौरान उत्पन्न हुई बाधाओं को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सुरक्षा बढ़ायी गयी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोयला तस्करी मामलों में आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के कार्यालय पर कार्रवाई के दौरान ईडी को विरोध का सामना करना पड़ा था. उसी तरह की स्थिति की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए इस बार सीबीआई ने पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई शुरू की है. फिलहाल छापेमारी जारी है और सीबीआई की ओर से आगे की कानूनी प्रक्रिया और संभावित बरामदगी को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

Also Read: बंगाल में ईडी कार्यालय की बढ़ी सुरक्षा, CRPF के बाद सॉल्ट लेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स में अब रैफ की होगी तैनाती

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel