7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SIR से नाराज ममता बनर्जी ने ईसीआई को लिखी कड़ी चिट्ठी, कहा- बड़ी संख्या में लोग नहीं कर पायेंगे वोट

Mamata Banerjee Letter to ECI: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सर्वोच्च नेता ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव 2026 से पहले चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर एसआईआर की प्रक्रिया पर चिंता जतायी है. ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर प्रक्रिया इसी तरह चलती रही, तो बंगाल में बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो जायेंगे. चिट्ठी में और क्या-क्या लिखा है, यहां पढ़ें.

Mamata Banerjee Letter to ECI: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव 2026 से पहले मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर चिंता जाहिर की है. ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) को चिट्ठी लिखी है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस पत्र में कहा है कि अगर एसआईआर की यह प्रक्रिया इसी तरह चलती रही, तो बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो जायेंगे.

ममता बनर्जी ने एसआईआर को मनामनी और अनियोजित प्रक्रिया बताया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईआर से जुड़ी खामियों को तुरंत ठीक करें या इस ‘मनमानी, अनियोजित’ प्रक्रिया को रोकें. तृणमूल सुप्रीमो ने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान अनियमितता बरते जाने के आरोप लगाये हैं. उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि एसआईआर की यह प्रक्रिया हमारे लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे और संविधान की भावना पर प्रहार करती है.

इसे भी पढ़ें : तृणमूल कांग्रेस के नेता और व्यवसायी के सामने नोटों के ढेर का Video वायरल, क्या है सच?

Mamata Banerjee to ECI: एसआईआर में प्रशानिक चूक पर ममता ने जतायी चिंता

ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कथित अनियमितताओं, प्रक्रियात्मक उल्लंघनों और प्रशासनिक चूक पर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में मतदाता सूचियों के एसआईआर के दौरान किये गये किसी भी अवैध कार्य के लिए निर्वाचन आयोग को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

सुनवाई में बीएलए को नियुक्त न करने का मुद्दा भी उठाया

ममता बनर्जी ने सुनवाई प्रक्रिया के दौरान बूथ-स्तरीय एजेंटों (बीएलए) को कथित रूप से नियुक्त न किये जाने का मुद्दा भी उठाया. कहा कि इससे एसआईआर की ‘निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्न उठते हैं’. निर्वाचन आयोग को इस प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को उसकी देख-रेख या निर्देश के तहत की गयी किसी भी अवैध, मनमानी या पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के लिए पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, अमित शाह संभालेंगे कमान

SIR सुनवाई में यौनकर्मियों, किन्नरों और आदिवासियों को बड़ी राहत, वोटर लिस्ट में शामिल होने के लिए दस्तावेज जरूरत नहीं

बंगाल चुनाव 2026 से पहले फिर चर्चा में संदेशखाली, मूसा मोल्ला की तलाश में जुटी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

अभिषेक बनर्जी को संजय सरावगी का करारा जवाब- बीजेपी सांप नहीं, सपेरा है, बंगाल में टीएमसी का करेगी सफाया

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel