Table of Contents
Mamata Banerjee Letter to ECI: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव 2026 से पहले मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर चिंता जाहिर की है. ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) को चिट्ठी लिखी है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस पत्र में कहा है कि अगर एसआईआर की यह प्रक्रिया इसी तरह चलती रही, तो बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो जायेंगे.
ममता बनर्जी ने एसआईआर को मनामनी और अनियोजित प्रक्रिया बताया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईआर से जुड़ी खामियों को तुरंत ठीक करें या इस ‘मनमानी, अनियोजित’ प्रक्रिया को रोकें. तृणमूल सुप्रीमो ने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान अनियमितता बरते जाने के आरोप लगाये हैं. उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि एसआईआर की यह प्रक्रिया हमारे लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे और संविधान की भावना पर प्रहार करती है.
इसे भी पढ़ें : तृणमूल कांग्रेस के नेता और व्यवसायी के सामने नोटों के ढेर का Video वायरल, क्या है सच?
Mamata Banerjee to ECI: एसआईआर में प्रशानिक चूक पर ममता ने जतायी चिंता
ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कथित अनियमितताओं, प्रक्रियात्मक उल्लंघनों और प्रशासनिक चूक पर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में मतदाता सूचियों के एसआईआर के दौरान किये गये किसी भी अवैध कार्य के लिए निर्वाचन आयोग को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.
सुनवाई में बीएलए को नियुक्त न करने का मुद्दा भी उठाया
ममता बनर्जी ने सुनवाई प्रक्रिया के दौरान बूथ-स्तरीय एजेंटों (बीएलए) को कथित रूप से नियुक्त न किये जाने का मुद्दा भी उठाया. कहा कि इससे एसआईआर की ‘निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्न उठते हैं’. निर्वाचन आयोग को इस प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को उसकी देख-रेख या निर्देश के तहत की गयी किसी भी अवैध, मनमानी या पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के लिए पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, अमित शाह संभालेंगे कमान

