Table of Contents
Sanjay Saraogi on Abhishek Banerjee: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को ‘सांप’ कहा, तो इस पर बीजेपी के नेता संजय सरवगी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. कहा कि भाजपा सांप नहीं, संपेरा है. बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में तृणमूल कांग्रेस का पश्चिम बंगाल से सफाया हो जायेगा.
अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेताओं को दी थी ‘सांप’ की संज्ञा
एक दिन पहले ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के दूसरे सबसे बड़े नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि सांप आखिर सांप ही रहेगा. वह आपका दिया हुआ दूध पीयेगा, केले खायेगा और अंतत: आपको ही डंस लेगा. इस पर संजय सरवगी ने यह जवाब दिया है. बंगाल में मार्च-अप्रैल में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है.
Sanjay Saraogi on Abhishek Banerjee: बंगाल चुनाव की घोषणा से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. तृणमूल और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर जोरदार हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में अभिषेक बनर्जी ने एक बयान दिया और उसका जवाब बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बंगाल से तृणमूल को नेस्तनाबूद कर देगी भाजपा – सरावगी
संजय सरावगी ने कहा कि भाजपा अभी ‘सपेरे’ की भूमिका में है. अभिषेक बनर्जी जैसे जितने भी लोग सांप की भूमिका में घूम रहे हैं, आने वाले चुनावों में भाजपा सभी का सफाया कर देगी. बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया जायेगा. भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ यहां सरकार बनायेगी. तृणमूल कांग्रेस की ओर से संजय सरावगी के इस बयान पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
इसे भी पढ़ें
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, अमित शाह संभालेंगे कमान
कांग्रेस अभी जिंदा है, बंगाल में मौसम के पाला बदलते ही राजनीति में मची हलचल

